---विज्ञापन---

Pebble ने लॉन्च की AI सपोर्ट की दो किफायती Smartwatch, जानें फीचर्स

Pebble Cruise and Wave Smartwatches: जब बात आती है एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की तो हम सभी एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स की वॉच खरीदना चाहते हैं। हालांकि, बेहतरीन फीचर्स के साथ वॉच अगर किफायती हो तो सोने पर सुहागा है। किफायती वॉचों को पेश करने के लिए पेबल नामक एक घरेलू ब्रांड भी काफी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 8, 2024 23:29
Share :
Pebble Cruise and Wave Smartwatches, Pebble Cruise, Pebble, Pebble Wave, Pebble Smartwatch

Pebble Cruise and Wave Smartwatches: जब बात आती है एक नई स्मार्टवॉच खरीदने की तो हम सभी एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन फीचर्स की वॉच खरीदना चाहते हैं। हालांकि, बेहतरीन फीचर्स के साथ वॉच अगर किफायती हो तो सोने पर सुहागा है। किफायती वॉचों को पेश करने के लिए पेबल नामक एक घरेलू ब्रांड भी काफी चर्चित है।

पेबल अपने ग्राहकों की पसंद को देखते हुए नई-नई स्मार्टवॉच पेश करता रहता है। इस बार कंपनी ने भारत में दो धांसू स्मार्टवॉच को पेश किया है। एक का नाम क्रूज और दूसरे का नाम वेव है। दोनों को 3000 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया है। जबकि, फीचर्स भी काफी मिलते-जुलते हैं।

---विज्ञापन---

Pebble Cruise and Wave की कीमत और उपलब्धता

पेबल की दोनों स्मार्टवॉच की भारत में कीमत 2499 रुपये है। क्रूज वॉच खरीदने के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध है। जबकि, वेव नजदीकी रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध है। ये वॉच क्रूज़ और वेव दोनों क्लासिक ब्लैक कलर के अलावा ओशन ब्लू, लिलैक और मिंट ग्रीन में उपलब्ध है।

Pebble Cruise and Wave की क्या है खासियत

बात करें स्मार्टवॉच के खासियत की तो इसमें 1.96 का इनफिनिट डिस्प्ले है, जो 320*386 हाई-रेजोल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके जरिए आपका विजुअल एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ सकता है। ये स्मार्टवॉच को 100 से अधिक वॉच फेस और विनिमेय सिलिकॉन पट्टियों के साथ सबसे अच्छा स्टाइल स्टेटमेंट बनाती हैं।

---विज्ञापन---

Pebble Cruise and Wave के फीचर्स

फीचर्स के मामले में ये वॉच शानदार है। इसमें AI सक्षम इंटेलिजेंट हेल्थ सेंसर है। ये वॉच हार्ट रेट, स्लीप, SpO2 और महिला स्वास्थ्य की निगरानी करने देती है। इसके अलावा 125 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं जो सुनिश्चित करते हैं कि आपके पास कभी भी सुस्त पल न हो। स्मार्टवॉच में वन टच एआई वॉयस असिस्टेंट और स्मार्ट नोटिफिकेशन हैं, जो उस समय के लिए एकदम सही हैं जब आप हैंड्सफ्री जाना चाहते हैं और जो आप कर रहे हैं उसका आनंद लेना चाहते हैं।

ये वॉच IP67 प्रमाणित और जल प्रतिरोधी हैं। फुल चार्जिंग के बाद ये वॉच 7 दिनों तक स्टैंडबाय पर काम करती है। इसमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर है जो चलते-फिरते कॉल करने का ऑप्शन देता है। इसके अलावा वॉच में ब्लूटूथ वी 5.0, वेव एम्बिएंट नॉइज़ डिटेक्शन फीचर, कैलकुलेटर, मौसम अपडेट, संगीत कंट्रोल और अलार्म जैसी स्मार्ट फीचर्स हैं।

waterfordbanquet.com

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: May 23, 2023 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें