---विज्ञापन---

Havells से लेकर Orient के ये हैं बेस्ट सीलिंग फैन, धूल-मिट्टी भी नहीं आती पास

अब बाजार में ऐसे फैन भी आने लगे हैं जो न सिर्फ ठंडी हवा देते हैं बल्कि धूल-मिट्टी इनके करीब भी नहीं आती, क्योंकि ये एंटी-डस्ट फीचर से लैस हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 10, 2024 22:33
Share :

Best Ceiling Fans: एक तरफ भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है तो वहीं दूसरी और मौसम की अठखेलियां खेल रहा है। कभी बारिश तो कभी आंधी से सामना करना पड़ता है। ऐसे में घर में लगे सीलिंग फैन (ceiling fan) धूल-मिट्टी में गंदे हो जाते हैं जिन्हें साफ़ करना आफत बन जाती है।

लेकिन अब बाजार में ऐसे फैन भी आने लगे हैं जो न सिर्फ ठंडी हवा देते हैं बल्कि धूल-मिट्टी इनके करीब भी नहीं आती, क्योंकि ये एंटी-डस्ट फीचर से लैस हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही बेस्ट प्रीमियम सीलिंग फैन की जानकारी दे रहे हैं…

Havells Festiva एंटी-डस्ट Ceiling Fan

Havells के सीलिंग फैन में अब क्वालिटी और डिजाइन दोनों देखने को मिलते हैं। कंपनी का Festiva Ceiling Fan आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह एक डस्ट रेज़िस्टेंट सीलिंग फैन है।

इसमें 1200mm स्वीप ब्लेड दिए गये हैं जिसकी मदद से हर कोने में बेहतर हवा मिलती है। इस फैन पर एंटी-डस्ट कोटिंग की हुई है जिसकी वजह से इस पर धूल जमा नहीं होती इसकी कीमत अमेजन पर 2,998 रुपये है। यह फैन दिखने में प्रीमियम लुक के साथ आता है।

Crompton एंटी-डस्ट Ceiling Fan

Crompton का Energion Stylus एंटी-डस्ट सीलिंग फैन एक अच्छा ऑप्शन है। 5 स्टार रेटेड एनर्जी एफिशिएंट से लैस है और इसके ब्लेड्स एंटी-डस्ट से लैस जिसकी वजह से धूल-मिट्टी नहीं लगती।

यह प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है और कमरे तो अच्छा लुक भी देता है। 35W के साथ आता है। इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। इस फैन में 1200mm ब्लेड्स लगे हैं। अमेजन पर इस मॉडल की कीमत 4,699 रुपये है।

Orient Aeon BLDC एंटी-डस्ट Ceiling Fan

ओरिएंट का Aeon BLDC सीलिंग फैन हाल ही में आया है। इसकी कीमत 6500 रुपये है। यह बेहद स्टाइलिश फैन है जो आपके रूम को भी अच्छा लुक देता है। इसके एंटी डस्ट ब्लेड्स धूल-मिट्टी को पास आने नही देते। इसके साथ  एक रिमोट भी मिलता है जिसकी मदद से आप इसे फैन को यूज़ कर सकते हैं।

यह बिजली की भी बजट करता है।  यह सिर्फ 32W बिजली की खपत करता है। कंपनी इस पर 5 साल की वारंटी दे रही है।यह फैन हाई एयर डिलीवरी करता है। यह 1200mm ब्लेड्स के साथ आता है। यह 5 स्टार रेटेड एनर्जी एफिशिएंट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: ये हैं बेस्ट स्प्लिट एयर कंडीशनर जो 10 सेकंड्स में आपके कमरे को कर देंगे ठंडा, जानें कीमत

 

First published on: May 10, 2024 10:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें