---विज्ञापन---

ये हैं बेस्ट स्प्लिट एयर कंडीशनर जो 10 सेकंड्स में आपके कमरे को कर देंगे ठंडा, जानें कीमत

अगर आप एक हैवी ड्यूटी AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको तीन ऐसे स्प्लिट एयर कंडीशनर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो 60 डिग्री तापमान में भी बढ़िया कूलिंग देते हैं और 10 सेकंड्स में आपके कमरे को शिमला बना सकते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 11, 2024 00:02
Share :

Best Split AC:  इस समय गर्मी तेज पड़ रही है। दिन के समय तापमान काफी बढ़ जाता है। अब तो पंखें भी गर्म हवा ही देने लगे हैं। ऐसे में गर्मी से राहत देने में सिर्क AC (एयर कंडीशनर) सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं। इस समय बाजार में कई ब्रांड्स के विंडो और स्प्लिट AC मौजूद हैं। लेकिन यहां हम आपको तीन ऐसे स्प्लिट एयर कंडीशनर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो 60 डिग्री तापमान में भी बढ़िया कूलिंग देते हैं और 10 सेकंड्स में आपके कमरे को शिमला बना सकते हैं।

Haier 1.6 Ton 5 Star AC Split

यह एक हैवी ड्यूटी AC है जोकि आपके मीडियम साइज़ या एक बड़े हॉल के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। इस AC का डिजाइन बेहद प्रीमियम है और यह स्लीक भी है। इसमें 7 इन 1 कूलिंग मोड के साथ आता है। खास बात ये है कि एंटीबैक्टीरियल फिल्टर होने की वजह से आपको एक दम क्लीन और शुद्ध हवा मिलती है। यह एक इन्वर्टर बेस्ड AC है। कंपनी का दावा है कि यह AC महज 10 सेकंड्स में आपके कमरे को शिमला बना सकता है। अमेजन पर इस AC को आप बेस्ट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 45,000 रुपये है।

Godrej 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

Godrej का 1.5 Ton, 5 स्टार Inverter Split AC भी आपके कमरे की । यह AC गोल्डन फिन एंटी-जंग कंडेनसर के साथ आता है जो शक्तिशाली कूलिंग देता है। कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। फीचर्स की बात करें तो यह AC इन्वर्टर कंप्रेसर, एक्टिव कार्बन फ़िल्टर, एंटी बैक्टीरियल और डस्ट फ़िल्टर, एंटी-माइक्रोबियल सेल्फ क्लीनिंग, R32 रेफ्रिजरेंट और साइलेंट ऑपरेशन के साथ आता है।आप इस AC को अमेजन से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 36,999 रुपये है।

Panasonic 1.5 Ton 5 स्टार Wi-Fi Inverter Split AC

Panasonic का 1.5 Ton 5 स्टार Wi-Fi Inverter स्प्लिट एयर कंडीशनर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह Wi-Fi और Alexa को सपोर्ट करता है। फीचर की बात करें तो इसमें धूल फ़िल्टर, वाई-फाई,अमेज़ॅन एलेक्सा, वॉयस कंट्रोल, वन टच सर्विस के साथ स्मार्ट डायग्नोसिस, शील्ड ब्लू एंटी करप्शन टेक्नोलॉजी, PM 2.5 फ़िल्टर ,स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, नैनो-जी और एंटी-बैक्टीरियल फ़िल्टर दिए गये हैं। अमेजन पर इसकी कीमत 44,990 है।

यह भी पढ़ें: Type Of Air Conditioners: 5 तरह के होते हैं AC, जानें कौन सा खरीदना रहेगा बेस्ट? 

First published on: May 10, 2024 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें