TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Oppo Reno 10 Pro Plus का डिजाइन लीक, मिलेगा 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट!

Oppo Reno 10 Pro Plus Design Render Leaked: ओप्पो के अपकमिंग फोन रेनो 10 सीरीज का काफी लोगों को इंतजार है। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो रेनो 9 सीरीज के लाइनअप रेनो 10 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि ये जल्द लॉन्च हो सकता है। ओप्पो रेनो 10 सीरीज […]

Oppo Reno 10 Pro Plus Design Render Leaked: ओप्पो के अपकमिंग फोन रेनो 10 सीरीज का काफी लोगों को इंतजार है। अगर आप भी उनमें से एक हैं जो रेनो 9 सीरीज के लाइनअप रेनो 10 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि ये जल्द लॉन्च हो सकता है। ओप्पो रेनो 10 सीरीज में ओप्पो रेनो 10 मॉडल, एक ओप्पो रेनो 10 प्रो और एक ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस शामिल होने की उम्मीद है। किसी भी ऑफिशियल ऐलान से ओप्पो रेनो 10 प्रो प्लस के डिजाइन रेंडर लीक हुए हैं, जिससे कुछ फीचर्स का पता चला है।
ये भी पढ़ेंः Nokia का 2,500 रुपये वाला धाकड़ Phone चोरी-छिपे लॉन्च, मिलें हैं कई शानदार फीचर्स!
Oppo Reno 10 Pro Plus Design Render लीक की मानें तो इस फोन के बैक पैनल में एक उठा हुआ ओवल डिजाइन कैमरा मॉड्यूल होगा, जो ट्रिपल रियर कैमरों के साथ होगा। साथ में ऊपर बाईं तरफ एलईडी फ्लैश के रूप में दिखाई देता है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले के टॉप पर एक बीच में हॉल पंच स्लॉट के साथ फ्रंट पैनल देखा जाता है। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिरक Oppo Reno 10 Pro+ को मॉडल नंबर PHU110 के साथ 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि 5G सपोर्ट वाला ये फोन 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

Oppo Reno 10 Pro Plus Specs (Leaked)

ओप्पो रेनो 9 प्रो + के उत्तराधिकारी के रूप में रेनो 10 प्रो + होगा। इस फोन में 6.74-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट मिल सकता है। बताया जा रहा है कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC प्रोसेसर से चलेगा, 12GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Smartphone Blast से बचना है तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां! जानिए

Oppo Reno 10 Pro Plus Camera & Battery (Leaked)

रिपोर्ट के अनुसार इसमें 50MP का प्राथमिक सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का एक अन्य सेंसर शामिल होने की उम्मीद है। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसमें 4,800mAh की डुअल-सेल बैटरी यूनिट हो सकती है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट सपोर्ट के साथ आ सकती है।
ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.