---विज्ञापन---

मार्केट में धमाल मचाने आया OPPO का नया Foldable Phone, फीचर्स पर हो जाएंगे फिदा

Oppo Find N3 foldable Phone: ओप्पो ने अपना एक और नया फोल्डेबल फोन पेश किया है जो धांसू फीचर्स से लैस है। कंपनी ने जिस डिवाइस फोन को मार्केट में उतारा है उसका नाम ओप्पो फाइंड एन3 है। इस डिवाइस में बाहर की तरफ 6.31-इंच की डिस्प्ले और और अनफोल्ड करने पर आपको 7.82-इंच का […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 19, 2023 15:41
Share :
Oppo Find N3 foldable phone

Oppo Find N3 foldable Phone: ओप्पो ने अपना एक और नया फोल्डेबल फोन पेश किया है जो धांसू फीचर्स से लैस है। कंपनी ने जिस डिवाइस फोन को मार्केट में उतारा है उसका नाम ओप्पो फाइंड एन3 है। इस डिवाइस में बाहर की तरफ 6.31-इंच की डिस्प्ले और और अनफोल्ड करने पर आपको 7.82-इंच का डिस्प्ले मिलेगा। आइये इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।

Oppo Find N3: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

ओप्पो के इस नए मुड़ने वाले फोन में बाहर की तरफ 6.31-इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 2484×1116 पिक्सल रेजोल्यूशन और डायनामिक 10-120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। पैनल लगभग 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है और यह 2,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। फाइंड एन 3 को अनफोल्ड करने पर आपको 1-120 हर्ट्ज डायनामिक रिफ्रेश रेट और समान ब्राइटनेस के साथ 7.82-इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो 2440x2268p पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।

---विज्ञापन---

ओप्पो फाइंड एन 3 में मौजूदा टॉप-ऑफ-द-लाइन फ्लैगशिप चिप – स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ आता है, जिसे 16GB LPDDR5X रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। कंपनी दावा करती है कि डिवाइस 42 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, ओप्पो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में हैसलब्लैड-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) के साथ 48-मेगापिक्सल Sony LYTIA-T808 1/1.43-इंच प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64-मेगापिक्सल ओमनिविजन OV64B सेंसर और 48-मेगापिक्सल Sony IMX581 सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में दो कैमरे दिए गए हैं। इसके इंटरनल डिस्प्ले पर 20-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा और आउटर डिस्प्ले पर 32-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेल्फी सेंसर है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा! अब एक स्मार्टफोन पर चलेंगे दो अकाउंट

कीमत और कलर ऑप्शन

ओप्पो फाइंड एन 3 की कीमत SGD 2399 (लगभग 1,45,300 रुपये) रखी गई है। यह सिंगापुर में कल यानी 20 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस को कुल चार कलर ऑप्शन और दो फिनिश में पेश किया गया है। इसके ब्लैक और रेड कलर में वेगन लेदर रियर पैनल है, जबकि ग्रीन और गोल्ड में मैट ग्लास है। सबसे खास बात ये है कि इसके शैंपेन गोल्ड मॉडल में एक कलर-मैचिंग वाला कैमरा आइसलैंड भी है। फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ये जानकारी नहीं दी है कि इस फोल्डेबल डिवाइस फोन भारत में कब पेश किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 19, 2023 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें