---विज्ञापन---

OPPO F27 Pro Plus और Xiaomi 14 CIVI की प्री-बुकिंग शुरू; जानें कीमत, ऑफर्स से लेकर सबकुछ

OPPO F27 Pro Plus and Xiaomi 14 CIVI Pre Order Now: भारत में पोको एफ27 प्रो प्लस और शाओमी 14 सीआईवीआई लॉन्च हो गया है। दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप इस फोन को ऑफर्स के माध्यम से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 14, 2024 11:16
Share :
OPPO F27 Pro Plus and Xiaomi 14 CIVI Pre Order Now
ओप्पो F27 प्रो प्लस और शाओमी 14 CIVI

OPPO F27 Pro Plus and Xiaomi 14 CIVI Pre Order Now: नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो क्यों न ऐसा फोन लिया जाए जो लेटेस्ट फीचर्स के साथ हो और शानदार स्पेसिफिकेशन्स भी मिले? इसके लिए आप हाल ही में लॉन्च हुए फ्लैगशिप फोन को अपने विश लिस्ट में एड कर सकते हैं। शाओमी और पोको ने अपने फ्लैगशिप फोन को बाजार में उतारा है। एक की कीमत 30 हजार रुपये के अंदर है तो दूसरे की कीमत 50 रुपये से कम है। दोनों ही कंपनियों अलग-अलग फीचर्स के साथ 5जी फोन लॉन्च किए हैं जिनकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कि आप पोको एफ27 प्रो प्लस और शाओमी 14 सीआईवीआई पर कितने रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है?

OPPO F27 Pro+ Launch Price in India

भारत में ओप्पो एफ27 प्रो प्लस लॉन्च होने के साथ ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। कंपनी की ओर से ओप्पो एफ27 प्रो+ के दो स्टोरेज वेरिएंट-  8GB + 128GB और 8GB + 256GB पेश किया गया है। दोनों की कीमत अलग-अलग है। 30 हजार रुपये की कीमत के साथ पेश हुआ ये फोन प्री-ऑर्डर ऑफर के तहत कम दाम में मिल सकेगा।

---विज्ञापन---

OPPO F27 Pro+ Key Specifications

OPPO F27 Pro+ Key Specifications

OPPO F27 Pro+ Pre-Order Offers

आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से ओप्पो एफ27 प्रो+ को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इस फोन का 8GB + 128GB वेरिएंट 15% ऑफ के साथ 32,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। जबकि, 8GB + 256 GB वेरिएंट 14% ऑफ के साथ 34,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। आप इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर के माध्यम से अधिक छूट पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

OPPO F27 Pro Plus Bank Offers

अगर आप फ्लिपकार्ट से ओप्पो एफ27 प्रो प्लस को खरीदते हैं और इसके लिए पहली बार फ्लिपकार्ट की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको 50 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करके आप 5% कैशबैक हासिल कर सकते हैं।

Xiaomi 14 CIVI Launch Price in India

भारत में शाओमी का नया फ्लैगशिप फोन लॉन्च हो चुका है, जिसकी कीमत 50 रुपये से कम है। इस फोन के दो वेरिएंट- 8 GB RAM + 512 GB स्टोरेज और 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज है। इसकी शुरुआती की 54,999 रुपये की जगह 42,999 रुपये है। जबकि, टॉप वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये की जगह 47,999 रुपये है। आप दोनों फोन की कीमत पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Flipkart Sale में 5 स्मार्टफोन के प्राइस गिरे धड़ाम

Xiaomi 14 Civi Key Specifications

Xiaomi 14 Civi Key Specifications

Xiaomi 14 CIVI Bank Offers

पहले फ्लिपकार्ट यूपीआई लेनदेन पर आपको 50 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2750 की छूट मिल रही है। आप फ्लिपकार्ट के अलावा शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी फोन को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Vivo X Fold 3 Pro पर 25 हजार रुपये तक Discount

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jun 14, 2024 11:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें