OPPO F21 Pro Price Cut Offers: ओप्पो के कई स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें से एक ओप्पो एफ21 प्रो है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अपने लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में ओप्पो एफ21 प्रो प्रसिद्ध है, जो अब भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
28 हजार रुपये की कीमत का ओप्पो एफ21 प्रो केवल 2,300 रुपये का मिल रहा है। जी हां, फोन पर 25,700 रुपये तक की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं कि कैसे ओप्पो एफ21 प्रो को आप सस्ते में खरीद सकते हैं।
और पढ़िए – Jio, Airtel और Vi का 666 रुपये वाला प्लान हुआ सस्ता! जानिए कितना करना होगा भुगतान
यहां मिल रहा है OPPO F21 Pro सस्ता
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर ओप्पो एफ21 प्रो अलग-अलग ऑफर्स के बाद सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां पर कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। सभी को अप्लाई करने के बाद फोन की कीमत 25,700 रुपये तक कम हो सकती है।
OPPO F21 Pro Discount Offer
ओप्पो एफ21 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर इसे 21,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस तरह फोन की कीमत पर कुल 6 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। बैंक और एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत काफी कम हो सकती है।
और पढ़िए – Phone Call Recording: कहीं आपकी कॉल तो नहीं हो रही रिकॉर्ड? ऐसे करें पता
OPPO F21 Pro Bank Offers
फ्लिपकार्ट पर ओप्पो एफ21 प्रो अलग-अलग कार्ड ऑफर के साथ है। अगर आप फोन को खरीदने के लिए Federal Bank के डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 2200 रुपये तक की छूट पा सकेंगे। हालांकि, Flipkart Axis बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत और Axis Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो 1500 रुपये तक की बचत कर सकेंगे।
OPPO F21 Pro Exchange offer
ओप्पो F21 Pro पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इतनी छूट पाने के लिए अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल का फोन चेंज करना होगा। अगर आप सफलता पूर्वक इस ऑफर को पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 17,500 रुपये तक की छूट पा सकेंगे। एक्सचेंज और Federal Bank के डेबिट कार्ड ऑफर को अप्लाई करने के बाद आपके लिए ओप्पो F21 Pro सिर्फ 2,300 रुपये का पड़ सकेगा।
और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें