OnePlus Pad Lite: भारत में टैबलेट की डिमांड इन दिनों बढ़ रही है। गेमिंग से लेकर स्टडी, प्रोजेक्ट और प्रेजेंटेशन के लिए टैब काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। इस समय बाजार में किफायती और प्रीमियम रेंज के टैबलेट उपलब्ध हैं। OnePlus Pad Lite हाल ही में आया है और यह एक अच्छा ऑप्शन ही सकता है आपके लिए। इस सेगमेंट कई मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन वनप्लस का यह टैब कई मायनों में एक वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है। आइये जानते हैं इसके टॉप फीचर्स…
OnePlus Pad Lite की कीमत
6GB RAM+128GB ROM Wifi: 15,999 रुपये
8GB RAM+128GB ROM LTE: 17,999 रुपये
अब इस कीमत में इस टैब में कौन-कौन से फीचर्स मिल रहे हैं, आइये जानते हैं…

डिजाइन और डिस्प्ले
OnePlus Pad Lite का डिजाइन सिम्पल और अच्छी क्वालिटी के साथ आता है। इसके रियर में कैमरा लगा है और ड्यूल टोन कलर देखने को मिलता है। यह टैब Aero ब्लू कलर में है और काफी फ्रेश फील देता है। यह टैब एल्युमिनियम से बना है इसलिए यह प्रीमियम फील देने में मदद करता है।इस टैब में 11 इंच का LCD दिस्य गया है जो 90 Hz रिफ्रेश और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है। डिस्प्ले कलरफुल है और अच्छे कलर्स देता है। धूप में भी डिस्प्ले अच्छा सपोर्ट करता है।
वनप्लस Pad Lite एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए हो सकता है। इसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। इसकी बॉडी एल्युमिनियम की बनी है इसलिए यह प्रीमियम फील देने में मदद करता है। Oneplus Pad Lite में सिर्फ Aero Blue कलर मिलता है जिसे यह काफी फ्रेश फील देता है। यह 11 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है जो 90 Hz रिफ्रेश और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस से लैस है।
कैमरा और प्रोसेसर
वनप्लस Pad Lite के फ्रंट और रियर में 5 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G100 SoC प्रोसेसर लगा है जो अच्छा हैं और निराश होने का मौका देता है। पावर के लुए इसमें 9,340mAh की बड़ी बैटरी दी गई जो काफी अच्छा बैकअप ऑफ़र करती है। स्टूडेंट के लिए OnePlus Pad Lite एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।