---विज्ञापन---

OnePlus 13 सीरीज के दोनों फोन ऐसे खरीदें सबसे कम दाम में, खास ऑफर्स अभी जान लो

OnePlus 13 Discount Offer: वनप्लस ने अपने दो नए फोन लॉन्च कर दिए हैं जिसके साथ कंपनी ने कुछ खास डिस्काउंट ऑफर्स भी पेश किए हैं। इन ऑफर्स के साथ आप डिवाइस को सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए जानें खास ऑफर्स...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 8, 2025 08:19
Share :
OnePlus 13 Discount Offer

OnePlus 13 Discount Offer: वनप्लस ने देर रात अपने सबसे बड़े विंटर लॉन्च इवेंट में वनप्लस 13 सीरीज पेश कर दी है जिसमें कंपनी ने फ्लैगशिप वनप्लस 13 और थोड़े सस्ते फ्लैगशिप वनप्लस 13आर को पेश किया है। इसके अलावा, वनप्लस ने पॉपुलर वनप्लस बड्स प्रो 3 के सैफायर ब्लू वेरिएंट को भी लॉन्च किया है, जो वनप्लस 13 के मिडनाइट ओशन वेरिएंट के जैसा है।

जहां, वनप्लस 13आर क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप से लैस है, तो वहीं वनप्लस 13 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप है। ये वही प्रोसेसर है जो iQOO 13 और रियलमी जीटी 7 प्रो जैसे डिवाइस में देखने को मिल रहा है। वहीं, अगर आप भी इन दोनों में से किसी डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले फोन पर मिल रहे खास लॉन्च ऑफर के बारे में जरूर जान लें…

---विज्ञापन---

OnePlus 13, OnePlus 13R Price and Discount Offer

वनप्लस 13 की भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है, जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए है। यह 24GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले दो और वेरिएंट में आता है। वहीं, वनप्लस 13आर की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB के लिए 42,999 रुपये है। यह एक और वेरिएंट में उपलब्ध है। आप वनप्लस 13 को आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर में खरीद सकते हैं।

OnePlus 13, OnePlus 13R Price and Discount Offer

---विज्ञापन---

ऐसे मिलेंगे दोनों फोन सस्ते में

कंपनी ने फोन के लॉन्च के साथ ही एक खास ऑफर भी पेश किया है जिसकी मदद से आप नए डिवाइस पर डिस्काउंट ले सकते हैं। जी हां, कंपनी का कहना है कि आप फोन को ICICI बैंक कार्ड के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं। जहां ग्राहकों को बैंक ऑफर के साथ वनप्लस 13 पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, तो वहीं 13R पर कंपनी 3,000 रुपये की छूट दे रही है। वनप्लस 13 की पहली सेल 10 जनवरी और 13R की सेल 13 जनवरी को शुरू होगी। अभी रुकिए ऑफर यहीं खत्म नहीं हुआ।

Amazon पर एक और खास ऑफर

अगर आपके पास कोई पुराना डिवाइस है तो कंपनी एक और खास ऑफर दे रही है। दरअसल, कंपनी फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिसमें आपको पुराने फोन की वैल्यू के ऊपर वनप्लस 13 खरीदने पर एक्स्ट्रा 7 हजार का डिस्काउंट मिलेगा। यानी अगर आपके पुराने फोन की वैल्यू 20 हजार रुपये है तो कंपनी इसके साथ आपको एक्स्ट्रा 7 हजार का डिस्काउंट भी देगी। जो इस डील को और भी जबरदस्त बना देगा। इसी तरह का एक्स्ट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट OnePlus 13R पर भी मिल रहा है जहां से आप डिवाइस पर 4 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : सिर्फ 6,999 रुपये में Motorola लाया दमदार फोन, फीचर्स 15 हजार के फोन वाले

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 08, 2025 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें