---विज्ञापन---

OnePlus 12 vs Galaxy S24: तहलका मचाने आ रहे हैं दो नए धाकड़ Smartphones

OnePlus 12 vs Galaxy S24: वनप्लस 12 और सैमसंग गैलेक्सी एस24, 2024 के दो सबसे धाकड़ फ्लैगशिप डिवाइस होने वाले हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 11, 2023 13:39
Share :
OnePlus 12 vs Galaxy S24

OnePlus 12 vs Galaxy S24: वनप्लस ने जब से अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च किया है तब से सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं अब कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही अपने नए वनप्लस 12 को मार्केट में रिलीज करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन पहले ही डिवाइस के बारे में कुछ डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। दूसरी तरफ सैमसंग फरवरी में होने वाली अपनी गैलेक्सी S24 सीरीज के लॉन्च के लिए तैयारी कर रहा है। लॉन्च से पहले लीक्स की झड़ी लग गई है। आइये इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

OnePlus 12

वनप्लस 12 रिलीज से पहले ही चर्चा में बना हुआ है। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक ये नया स्मार्टफोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC  से लैस होगा, जिसमें आपको टॉप परफॉर्मेंस मिलेगी। डिवाइस में क्रिस्टल-क्लियर 2K रिजॉल्यूशन वाला BOE X1 OLED LTPO डिस्प्ले होगा। कैमरा की बात करें तो इसमें हमें 64-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

कंपनी इसे जनवरी के शुरुआत में पेश कर सकती है। फोन में एंड्रॉयड 14-बेस्ड OxygenOS 14 मिलने की उम्मीद है। लीक्स के मुताबिक इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर और 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही फोन में एक दमदार 5,400mAh की बैटरी मिल सकती है।

Samsung Galaxy S24

सैमसंग 17 जनवरी, 2024 को गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को पेश करने का प्लान बना रहा है। टिपस्टर के अनुसार, लॉन्च इवेंट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में होने की उम्मीद है। यह लीक दक्षिण कोरिया की पिछली रिपोर्ट्स से मेल खाता है, जिसमें बताया गया था कि सैमसंग में इस बार एक महीने पहले गैलेक्सी एस 24 फोन का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। आने वाले हफ्तों में लॉन्च की तारीख के संबंध में सैमसंग की ओर से ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी होने की उम्मीद है।

इस बार गैलेक्सी S24 लाइनअप में एल्यूमीनियम के बजाय टाइटेनियम फ्रेम मिल सकता है, जो एक मजबूत और प्रीमियम क्वालिटी ऑफर करेगा। ग्लोबल मार्केट में ये तीनों मॉडल्स Exynos चिप्स के साथ पेश किए जा सकते हैं जबकि भारतीय वेरिएंट कस्टम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ पेश किए जाएंगे।

https://youtu.be/4xJ6z7fTjY4?si=dW7pI_N6MNFbBiJ4

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 11, 2023 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें