---विज्ञापन---

Nokia T21 Tablet Pre-Booking शुरू, होगा 3000 रुपये का फायदा! जानिए ऑफर

Nokia T21 Tablet Pre-Booking Offers in India: होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज यानी 17 जनवरी 2023 को भारत में नोकिया टी21 टैबलेट के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस टैबलेट को लंबे समय तक चलने के लिए निर्मित और मजबूत एल्युमिनियम बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है जो लेटेस्ट तकनीक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 17, 2023 14:08
Share :
Nokia T21 Tablet Pre Booking Price, Nokia T21 Tablet

Nokia T21 Tablet Pre-Booking Offers in India: होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज यानी 17 जनवरी 2023 को भारत में नोकिया टी21 टैबलेट के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इस टैबलेट को लंबे समय तक चलने के लिए निर्मित और मजबूत एल्युमिनियम बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है जो लेटेस्ट तकनीक के साथ है। कंपनी की ओर से नोकिया टी21 की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है जिस पर 3000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। आइए आपको नोकिया टी21 टैबलेट की खासियत बताने के साथ इसका प्री-बुकिंग ऑफर भी बताते हैं।

Nokia T21 Specifications

सबसे पहले अगर बात करें नोकिया टी21 टैबलेट के डिस्प्ले की तो ये 10.36 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ है, जोकि एक नए और बेहतर 2K डिस्प्ले, SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन डिस्प्ले के साथ स्पष्ट और विस्तृत दृश्य सुनिश्चित करता है। इसकी स्क्रीन 2000 x 1200 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ है। इसमें UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali-G57 GPU है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Whatsapp पर अब नोटिफिकेशन से ब्लॉक किए जा सकेंगे अनजाने नंबर, कोई नहीं कर पाएगा परेशान

Nokia T21 Tablet Pre-Booking Offers in India

Nokia.com पर नोकिया टी21 की प्री-बुकिंग 17 जनवरी 2023 से शुरू हो गई है। इस पर प्री-बुकिंग ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके तहत टैबलेट पर 1000 रुपये की छूट और 1999 रुपये का मुफ्त फ्लिप कवर दिया जा रहा है। खरीदने के लिए Nokia T21 को रिटेल स्टोर्स, पार्टनर पोर्टल्स और प्रमुख आउटलेट्स पर 22 जनवरी से उपलब्ध किया जाएगा।

---विज्ञापन---

Nokia T21 Battery and Camera

इसकी बैटरी 15 घंटे तक की वेब ब्राउजिंग, पूरी टीवी सीरीज को लगातार देखने और 7 घंटे तक की कॉन्फ्रेंस कॉल तक देखने की पर्याप्त शक्ति के साथ है। इसमें लंबे समय तक चलने वाली और टिकाऊ 8200 एमएएच बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कैमरे की बात करें तो नोकिया T21 में फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा + 8MP का फ्रंट कैमरा है।

और पढ़िए –Realme C30 हुआ सस्ता, सिर्फ 549 रुपये में खरीदने का मौका! जानिए कैसे?

Nokia T21 Tablet Features

इसमें 2 OS अपग्रेड + 3 साल के मासिक सुरक्षा अपडेट के साथ Android 12 है जो इसे एक बड़ा वैल्यू पैकेज बनाता है। चाहे काम के लिए हो या खेलने के लिए, परिवार के अनुकूल यह टैबलेट लंबे समय तक चलेगा। ये प्रमुख सॉफ्टवेयर और सुरक्षा के वादों के साथ आता है। साथ ही ये एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, वॉयस कॉलिंग और एनएफसी जैसी प्रशंसकों द्वारा अनुरोधित सुविधाओं से भरा हुआ है। इसमें 4G | एलटीई CAT7 | आवाज, एसएमएस और डेटा समर्थित (एलटीई संस्करण) है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 17, 2023 01:37 PM
संबंधित खबरें