Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

Nokia C12 कम कीमत में धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें बिक्री कब से शुरू

Nokia C12 Launch Price in India: आखिरकार नोकिया का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। पिछले काफी समय से नोकिया सी12 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट मई बताई जा रही थी, लेकिन सभी लीक्स पर रोक के साथ फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। भारतीय बाजार में नोकिया सी12 स्मार्टफोन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 6, 2024 16:04
Share :
Nokia C12, Nokia C12 Smartphone, Nokia C12 India, Nokia C12 Launch Price India

Nokia C12 Launch Price in India: आखिरकार नोकिया का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। पिछले काफी समय से नोकिया सी12 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट मई बताई जा रही थी, लेकिन सभी लीक्स पर रोक के साथ फोन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।

भारतीय बाजार में नोकिया सी12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। Android 12 Go Edition के साथ फोन 10000 रुपये से काफी कम के बजट में लॉन्च कर दिया गया है। आइए नोकिया सी12 की कीमत, उपलब्ध और खासियत के बारे में जानते हैं।

और पढ़िए –Mobile Phones Big Saving Days: सस्ते में मिल रहे हैं आईफोन से लेकर गूगल पिक्सल जैसे कई महंगे Smartphone!

Nokia C12 Launch Price & Availability India

नोकिया सी12 को भारत में 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। अमेजन के माध्यम से ग्राहक फोन को खरीद सकेंगे। इस लेटेस्ट बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की सेल अमेजन पर 17 मार्च से शुरू है। फोन को इसी दिन से खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसके डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिनी कलर ऑप्शन हैं। फोन के साथ कंपनी 2 साल तक सिक्यॉरिटी पैच अपडेट देगी।

Nokia C12 Specifications

नोकिया सी12 में 6.3 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसमें 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। फोन में ऑक्टाकोर (यूनिसोक 9863A1) प्रोसेसर मिलता है, जिसमें आपको 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4GB तक रैम बढ़ाने की सुविधा भी है। हालांकि, कंपनी कब तक एंड्रॉयड ओएस का सपोर्ट देगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ये फोन धूल और पानी से खराब नहीं होगा क्योंकि इसे ip52 की रेटिंग भी मिली है।

Nokia C12 Camera & Battery

स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और सेल्फी के लिए आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फ्रंट कैमरा पोर्ट्रेट और नाइट मोड को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 5W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा है कि ये स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चल सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(Diazepam)

First published on: Mar 14, 2023 08:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें