---विज्ञापन---

Nokia C12 Pro भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिले शानदार फीचर्स!

Nokia C12 Pro Launch Price in India: एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया सी12 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की घोषणा करने के बाद इसका अगल नर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नोकिया सी12 प्रो (Nokia C12 Pro) नामक एक नया बजट फोन लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन नोकिया सी12 का प्रो वर्जन है, जिसे कम कीमत […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 22, 2023 14:10
Share :
nokia c21 Pro, nokia c12 Pro amazon, nokia c12 Pro 5g, nokia c12 Pro flipkart, nokia c12 Pro launch in india

Nokia C12 Pro Launch Price in India: एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया सी12 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की घोषणा करने के बाद इसका अगल नर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नोकिया सी12 प्रो (Nokia C12 Pro) नामक एक नया बजट फोन लॉन्च किया है।

ये स्मार्टफोन नोकिया सी12 का प्रो वर्जन है, जिसे कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसका प्रो वर्जन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट, फ्रंट और बैक दोनों के लिए नाइट और पोर्ट्रेट कैमरा मोड के साथ आता है। आइए इस फोन की कीमत, उपलब्धता और खासियत के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Motorola G32 की पहली सेल में ऑफर्स की बरसात! सीधी 7000 की छूट

Nokia C12 Pro Price and Availability

नोकिया सी12 प्रो के दो वेरिएंट 2GB रैम (2GB वर्चुअल रैम) + 64GB इंटरनल स्टोरेज और 3GB रैम (2GB वर्चुअल रैम) + 64GB इंटरनल स्टोरेज हैं। इसके बेस मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और दूसरा मॉडल की कीमत 7999 रुपये है।

---विज्ञापन---

उपलब्धता की बात करें तो नोकिया सी12 प्रो रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और Nokia.com पर उपलब्ध होगा। इसके तीन कलर ऑप्शन्स- लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान शामिल हैं।

और पढ़िए – HP Pavilion Aero 13 स्लिम लैपटॉप भारत में लॉन्च, फुल चार्जिंग पर चलेगा 11 घंटे

Nokia C12 Pro Specifications

नोकिया सी12 प्रो में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.3-इंच IPS LCD और 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ डुअल सिम है। ये फोन ऑक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित है। फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) को बूट करता है और नोकिया दो साल के नियमित सुरक्षा पैच और नोकिया सी12 प्रो के लिए 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी प्रदान करेगा।

इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है। एचएमडी ग्लोबल ने डिवाइस के किसी अन्य स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 22, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें