TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Come Back की कोशिश में Nokia, पेश किया मात्र 5,000 रुपये में फुल फीचर वाला फोन

Nokia 8210 4G भारतीय ग्राहकों के बीच फोन निर्माता कंपनी नोकिया का अपना एक अलग ही रुतबा है। कभी एक दौर हुआ करता था जब लोगों की जुबां पर सिर्फ नोकिया के फोन का नाम हुआ करता था। हालांकि, स्मार्टफोन आने के बाद इस कंपनी के फोन्स कहीं लुपत हो गए थे। वहीं, अब नोकिया […]

Nokia 8210 4G भारतीय ग्राहकों के बीच फोन निर्माता कंपनी नोकिया का अपना एक अलग ही रुतबा है। कभी एक दौर हुआ करता था जब लोगों की जुबां पर सिर्फ नोकिया के फोन का नाम हुआ करता था। हालांकि, स्मार्टफोन आने के बाद इस कंपनी के फोन्स कहीं लुपत हो गए थे। वहीं, अब नोकिया फिर से भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश में है। कंपनी लगातार कम कीमत के फीचर्स फोन पेश कर रही है। भारत में नोकिया ने अपना नया 4G स्मार्टफोन Nokia 8210 पेश कर दिया है। पिछले फोन की तुलना में इसमें बड़ी बैटरी और अधिक फीचर्स दिए गए हैं। डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स के सामने Nokia 8210 को काफी कम कीमत में लॉन्च किया गया है। आइए आपको Nokia 8210 4G के बारे में बताते हैं। और पढ़िएAmazon Great Freedom Sale: हर महीने 3,423 रुपये देकर घर ला सकते हैं iPhone 13, मिल रही 20 हजार रुपये तक की छूट!

Nokia 8210 4G Launch Price In India

नोकिया ने Nokia 8210 4G को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च किया है। ये फीचर फोन अमेजन पर भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 3,999 रुपये है। फोन को 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ सेल किया जा रहा है। इस फोन के दो कलर ऑप्शन डार्क ब्लू और रेड हैं।

Nokia 8210 4G Specifications

  • नोकिया 8210 4G स्मार्टफोन में 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले है।
  • ये फोन UniSoc T107 चिपसेट से चलता है।
  • इसमें 128MB रैम और 48MB स्टोरेज है।
  • इसमें माइक्रोएसडी कार्ड से 32GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है।
  • बॉक्स के बाहर ये फोन S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
और पढ़िएAirtel देता है 1 साल की वैधता के तीन शानदार प्लान, OTT समेत मिलते हैं कई बेनिफिट्स

Nokia 8210 4G Features

फीचर्स पर गौर करें तो Nokia 8210 4G में वायरलेस FM रेडियो और एक समर्पित MP3 प्लेयर है। 4G कनेक्टिविटी के साथ आने वाला ये फोन नैनो डुअल-सिम, एक माइक्रो यूएसबी केबल पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और ब्लूटूथ v5.0 के साथ है। फोन में स्नेक, टेट्रिस और ओरिजिनल डेटा जैसी कई गेम्स शामिल हैं।

Nokia 8210 4G Battery and Camera

नोकिया के इस फोन में 1,450mAh की रिमूवेबल बैटरी है। इसकी बैटरी 27 दिनों तक स्टैंडबाय पर काम करती है। इसमें 0.3MP का बैक कैमरा है। कैमरे के ऊपर की तरफ रियर स्पीकर वेंट है।   और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.