Netflix Plans Price Hike: अगर आप भी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के दीवाने हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। जी हां, कंपनी ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपने सभी सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं कंपनी ने पहली बार Ad-Supported प्लान की कीमतें भी बढ़ा दी हैं। चलिए नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं…
Netflix प्लान्स नई कीमतें
- स्टैंडर्ड Ad-Free प्लान: कंपनी ने स्टैंडर्ड Ad-Free प्लान की कीमत $2.50 की बढ़ोतरी के साथ $17.99 प्रति माह कर दी है।
- Ad-supported प्लान्स: कंपनी ने Ad-supported प्लान की कीमत $1 बढ़ाकर $7.99 प्रति माह कर दी है।
- प्रीमियम प्लान: कंपनी ने प्रीमियम प्लान की कीमत $2 की वृद्धि के साथ $24.99 प्रति माह कर दी है।
कब लागू होंगी नई कीमतें?
जानकारी के मुताबिक नए ग्राहक के लिए कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू होंगी। जबकि मौजूदा ग्राहक अगले बिलिंग साइकिल से नई कीमतें लागू की जाएंगी।
क्यों बढ़ाए गए दाम?
नेटफ्लिक्स ने अपने एक लेटर में बताया है कि कंपनी अपने प्रोग्रामिंग में इन्वेस्टमेंट करना जारी रखते हुए अपने मेंबर्स को हाई वैल्यू कंटेंट देने की कोशिश में लगी है। इसी वजह से समय-समय पर कंपनी को अपने प्लान्स भी महंगे करने पड़ते हैं ताकि नेटफ्लिक्स को और बेहतर बनाया जा सके।
Netflix are RAISING PRICES in the US:
---विज्ञापन---• With ads — $7.99 (+$1)
• Premium — $24.99 (+$2) pic.twitter.com/enzxIrzuKl— Mistress Dividend (@mistressdivy) January 21, 2025
ये भी पढ़ें : iPhone 17 और iPhone SE 4 का डिजाइन लीक! आधी कीमत पर सबसे महंगे iPhone वाला फील
Q4 2024 में रिकॉर्ड वृद्धि
यह प्राइस हाइक ऐसे टाइम में हुई है जब नेटफ्लिक्स ने अपनी Q4 2024 की रिपोर्ट में 18.9 मिलियन नए ग्राहक जोड़े हैं। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी क्वार्टरली ग्रोथ है। अब नेटफ्लिक्स के पास 300 मिलियन ग्लोबल कस्टमर्स हैं।
अन्य देशों में भी बदलेगी कीमत?
अभी कीमतों में ये बदलाव सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है। बताया जा रहा है कि कनाडा, पुर्तगाल और अर्जेंटीना जैसे देशों के ग्राहकों को भी इसका असर झेलना पड़ेगा। हालांकि भारत में अभी Netflix प्लान्स कि कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।