Netflix Payment Scam: दुनिया भर में ऑनलाइन स्कैम के मामले बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों को धोखा देने और उनसे पैसे ठगने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। अनजान लोगों को कॉल करने से लेकर मालिसियस लिंक्स भेजने तक ये तरकीबें अलग-अलग हैं। अब तो स्कैमर्स फिशिंग इमेल्स के जरिए नेटफ्लिक्स यूजर्स को भी निशाना बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस खास स्कैम में स्कैमर्स ईमेल के जरिए फिक्सिंग मैसेज भेज रहे हैं।
ये ईमेल पॉपुलर स्ट्रीमिंग सर्विस, नेटफ्लिक्स से होने का दावा करते हैं और पेमेंट से जुड़ी समस्याओं के बारे में चेतावनी देते हैं। ईमेल में आगे एक अटैच लिंक के जरिए अपनी बिलिंग जानकारी अपडेट करने के लिए कहा जाता है। हालांकि, अगर कोई लिंक पर क्लिक करता है, तो स्कैमर्स लॉगिन क्रेडेंशियल, Financial डेटा चुराने में कामयाब हो जाते हैं। चलिए जानें कैसे काम करता है ये स्कैम…
कैसे काम करता है ये स्कैम
रिपोर्ट्स के अनुसार यह नेटफ्लिक्स स्कैम एक ईमेल से शुरू होता है, जिसकी सब्जेक्ट लाइन ‘Let’s Tackle your Payment Details’ होती है, इस ईमेल को लिखने का तरीका इस स्कैम को और भी खतरनाक बना देता है जिसमें Netflix की ब्रांडिंग, कलर और फॉन्ट भी शामिल है।
ईमेल खोलने पर बताया जाता है कि उनका Netflix अकाउंट बिलिंग समस्या के कारण होल्ड पर है। ईमेल में आगे उन्हें सेवा में व्यवधान से बचने के लिए तुरंत अपने पेमेंट डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा जाता है। इस संदेश में एक लाल बैनर भी शामिल होता है जो “अभी खाता अपडेट करें” लेबल वाला कॉल-टू-एक्शन बटन Featured करता है, जो इसे Netflix पेज जैसा बनाता है।
Netflix putting your account on hold? More like scammers trying to put your credit card on hold 🥴 Don’t fall for it, folks — just log in the legit way pic.twitter.com/s9Mdk4sDkp
— RT (@RT_com) March 3, 2025
इस स्कैम से कैसे बचें?
- हमेशा ईमेल की जांच करें और सेन्डर के ईमेल एड्रेस को देखें और वेबसाइट URL की जांच करें।
- Netflix कभी भी ईमेल या टेक्स्ट मैसेज से पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड डिटेल्स या बैंक डिटेल्स नहीं मांगता है।
- अगर आपको ऐसा कोई ईमेल मिलता है जो सेंसिटिव जानकारी मांगता है, तो कोई भी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने से पहले वेबसाइट लिंक की टेस्टिंग करें।
- अगर Netflix का लिंक “https://www.netflix.com” से शुरू नहीं होता है, तो यह एक स्कैम हो सकता है।
ये भी पढ़ें : लाखों Apple फैंस के लिए Good News! कंपनी के CEO ने दिए नए लॉन्च के हिंट