---विज्ञापन---

अब फोन से फोन चिपकाते ही शेयर हो जाएगा कांटेक्ट, ऐसे करें सेटअप

NameDrop feature: Apple ने इस महीने की शुरुआत में नई iPhone 15 सीरीज के साथ दुनिया भर के सभी यूजर्स के लिए iOS 17 जारी किया था। iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वजर्न में नई नेमड्रॉप सुविधा सहित कई दिलचस्प फीचर्स और अपग्रेड दिए गए हैं। यह फीचर एयरड्रॉप की तरह काम करता है और […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 3, 2023 13:25
Share :
NameDrop feature

NameDrop feature: Apple ने इस महीने की शुरुआत में नई iPhone 15 सीरीज के साथ दुनिया भर के सभी यूजर्स के लिए iOS 17 जारी किया था। iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वजर्न में नई नेमड्रॉप सुविधा सहित कई दिलचस्प फीचर्स और अपग्रेड दिए गए हैं।

यह फीचर एयरड्रॉप की तरह काम करता है और आपको अपने iPhone को किसी और के iPhone के करीब रखकर कांटेक्ट डिटेल्स शेयर करने की अनुमति देता है। ऐसा iPhone और Apple Watch को एक साथ लाकर भी किया जा सकता है। हालांकि, Apple इस साल के अंत में एक अपडेट में इस फीचर को वियरेबल में लाएगा।

---विज्ञापन---

iOS 17 पर नेमड्रॉप फीचर का यूज कैसे करें?

iPhone यूजर्स को NameDrop फीचर का उपयोग करने के लिए AirDrop पर स्विच करना होगा। यह सेटिंग्स>Select General> एयरड्रॉप पर जाकर किया जा सकता है। ये भी जांच लें कि आपका एयरड्रॉप सभी के लिए ओपन है और दोनों iPhone मॉडल iOS 17 पर चल रहे हैं। आइये इसके बारे में स्टेप बय स्टेप जानते हैं।

यह भी पढ़ेंः iPhone 15 की जगह पुराने आईफोन हो सकते हैं फायदेमंद, कीमत में हुई भारी कटौती

---विज्ञापन---
  • अपने iPhone को किसी और के डिवाइस के पास लाएं।
  • जिसके बाद दोनों डिवाइस के टॉप से चमक निकलेगी और नेमड्रॉप दोनों स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एक सेकंड के लिए फोन होल्ड करें। नेमड्रॉप दोनों स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • इसके लिए आप सिर्फ शेयर करना या रिसीव करना चुन सकते हैं या दोनों एक साथ कर सकते हैं।
  • कैंसिल करने के लिए दोनों डिवाइस को एक-दूसरे से दूर ले जाएं।
  • नेमड्रॉप केवल नए कांटेक्ट भेजने के लिए काम करता है, मौजूदा कांटेक्ट को अपडेट करने के लिए नहीं।
  • Apple ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि इस साल के अंत में एक अपडेट में NameDrop Apple Watch पर भी उपलब्ध हो जाएगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 03, 2023 01:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें