---विज्ञापन---

जल्द आ रहा है Motorola का Moto G32 स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

Moto G32 Smartphone: ग्लोबल मार्केट में मोटोरोला अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन मोटो जी32 लॉन्च करने वाला है। फोन कब तक लॉन्च किया जाएगा इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, लीक के जरिए फोन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई हैं। ऐसे में ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी अपने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 28, 2022 11:49
Share :
Moto G32

Moto G32 Smartphone: ग्लोबल मार्केट में मोटोरोला अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन मोटो जी32 लॉन्च करने वाला है। फोन कब तक लॉन्च किया जाएगा इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, लीक के जरिए फोन के बारे में कुछ जानकारी सामने आई हैं। ऐसे में ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी अपने नए फोन को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर Evan Blass ने एक रेंडर जारी किया है जिसमें Moto G32 के सभी कलर ऑप्शन का खुलासा हुआ है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Moto G32 Specifications

Blass द्वारा लीक किए गए रेंडर से मोटो G32 के बारे में काफी कुछ पता चला है। इस फोन में 6.5-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। फोन को 4 कलर ऑप्शन- रेड, ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर होने की संभावना है। इसमें एक यूएसबी-सी पोर्ट, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक स्पीकर ग्रिल होगा जो डिवाइस के निचले किनारे पर स्थित होंगे। फोन के बाईं तरफ एक सिम कार्ड स्लॉट और दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर स्थित है।

---विज्ञापन---

Moto G32 Camera

Moto G32 में सामने की तरफ एक बड़ी चिप के साथ एक पंच-होल डिस्प्ले है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरे के मॉड्यूल को देखकर लगता है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा हो सकता है। जबकि, अन्य दो कैमरे 8-मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड) और 2-मेगापिक्सल (मैक्रो) के साथ होने की उम्मीद है। इसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है।

Moto G32 Battery

मोटो जी32 में Android 12 OS प्रीइंस्टॉल्ड और Unisoc T606 CPU प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 3GB तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जो 33W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट के साथ हो सकती है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 28, 2022 11:49 AM
संबंधित खबरें