Motorola And OnePlus Upcoming Smartphones: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां लगभग हर महीने कोई न कोई नया फोन लॉन्च करती है। इनमें नए फीचर्स देखने को मिलते हैं, कुछ मॉडल की लॉन्चिंग होने से पहले स्मार्टफोन लवर्स इसके इंतजार करते रहते हैं। Motorola और OnePlus दोनों कंपनी एक बेस्ट फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर आप अपडेटेड फीचर्स के साथ फोन खरीदना चाहते हैं तो कुछ दिन इंतजार कर लें। दरअसल वनप्लस कंपनी Ace 3 को रिब्रांड कर कम कीमत में लॉन्च करने वाली है। यहां जानें Moto Edge 40 Neo और OnePlus 12R के लीक फीचर।
Moto Edge 40 Neo
मोटो एज 40 नियो को FCC सर्टिफिकेशन और मॉडल नंबर XT2307-1 के साथ स्पोट किया गया है। अगर लीक्स की मानें तो ये स्मार्टफोन इसी महीने लॉन्च हो सकती है। इसमें Dimensity 1050 प्रोसेसर और 68W फास्ट चार्जिंग पर 5000 mAh की बैटरी मिलने वाली है। इस फोन की कीमत लगभग 35,900 रुपये होने का अनुमान है। अन्य फीचर की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर, 50 MP + 13 MP रियर 32 MP फ्रंट कैमरा के साथ 6.55 इंच की डिस्प्ले और 3 कलर वेरिएंट में देखने को मिलेंगे। लुक और डिजाइन में कंपनी ने बहुत कम बदलाव किया है।
यह भी पढ़ें: Smart Ring Watch खरीदने का बना रहे हैं प्लान? जानें खासियत और कीमत
OnePlus Ace 3
वनप्लस ऐस 3 को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है। लीक्स के अनुसार ये OnePlus 12R का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। दरअसल इसके फीचर्स के साथ ही लुक और डिजाइन भी एक- दूसरे से मेल खाते हैं। OnePlus Ace 3 स्मार्टफोन में 6.7 इंच की डिस्पले 50 MP + 8 MP + 32 MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ ही 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट पर 5500 mAh की बैटरी दी गई है। वहीं अगर अन्य फीचर की बात करें तो इसे 2 स्टोरेज वेरिएंट 16GB/24GB में लॉन्च करनें की योजना है। इसे गेमर्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। फास्ट प्रोसेसर होने की वजह से लंबे समय तक गेमिंग का मजा ले सकेंगे।
दोनों में कौन है बेहतर
OnePlus Ace 3 और Moto Edge 40 Neo दोनों ही फोन फीचर के मामले में बेस्ट है। अगर आपको बेस्ट कैमरा फोन चाहिए तो OnePlus Ace 3 खरीद सकते हैं। इसके अलावा Moto Edge 40 Neo भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसे आप बजट के अनुसार तय कर सकते हैं की कौन आपके लिए बेहतर है।