Moto G53 5G Launch Date in India: मोटोरोला ने अपना मोटो जी53 5जी पिछले सप्ताह चीन में लॉन्च किया था। कंपनी के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले समेत 120Hz रिफ्रेश रेट है। लेनोवो के स्वामित्व वाला ब्रांड अब कथित तौर पर इस हैंडसेट के एक ग्लोबल वर्जन पर काम कर रहा है जो थोड़े बदले हुए स्पेसिफिकेशन्स को स्पोर्ट कर सकता है। इसकी कुछ डिटेल्स पहले ही सामने आ गई हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Moto G53 5G Global Version Specifications Leaked
एक विश्वसनीय टिपस्टर का दावा है कि मोटोरोला मोटो जी53 5G ग्लोबल वर्जन में 90Hz की ताज़ा दर के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी + OLED डिस्प्ले होगा। टिपस्टर योगेश बराड़ की हालिया पोस्ट के मुताबिक मोटो G53 5G ग्लोबल वेरिएंट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले होगा।
और पढ़िए – Twitter Elon Musk का नया फैसला, अब ब्लू यूजर्स के लिए पॉलिसी पोल को किया प्रतिबंधित!
Moto G53 5G Global Model Camera
हुड के तहत ये अफवाह वाला मोटोरोला हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 एसओसी पैक कर सकता है। कैमरों के संदर्भ में इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल है। इसमें 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर भी हो सकते हैं। मोटो जी53 5G ग्लोबल मॉडल में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने की बात कही गई है।
Moto G53 5G Battery
कहा जाता है कि मोटो G53 5G वैश्विक संस्करण Android 13-आधारित MyUI इंटरफ़ेस पर चलता है। इसमें कथित तौर पर 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। यह स्मार्टफोन टर्बो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक कर सकता
और पढ़िए – Google Pixel 8 में मिल सकता है सैमसंग का ‘ISOCELL GN2’ कैमरा सेंसर, यहां जानें पूरी जानकारी
Moto G53 5G Launch Date Price in India
मोटोरोला ने हाल ही में CNY 899 (लगभग 11,000 रुपये) के बेस प्राइस के साथ अपना चीनी संस्करण लॉन्च किया था। हालांकि, इस मॉडल को भारत समेत अन्य देशों में कब तक पेश किया जाएगा, इसकी कोई पुष्टी नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक फोन मार्च 2023 में लॉन्च हो सकता है।