---विज्ञापन---

Android नहीं सिर्फ iPhone करो यूज…Microsoft ने क्यों निकाला ऐसा फरमान?

Microsoft China bans Android: जल्द ही माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी Android फोन का यूज नहीं कर सकेंगे। दरअसल Microsoft ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 9, 2024 16:57
Share :

Microsoft China bans Android: एक वक्त था जब लोग Android और iOS से भी ज्यादा विंडोज पर चलने वाले फोन के दीवाने हुआ करते थे लेकिन बदलते वक्त के साथ Android और iOS ने इस OS को पूरी तरह निगल लिया। आज विंडोज OS पर चलने वाले फोन मार्केट से पूरी तरह गायब से हो गए हैं। Android और iOS में इतने नए फीचर्स आ गए हैं कि अब किसी और OS के बारे में सोचना भी मुश्किल है। हालांकि जब भी बात किसी सिक्योर OS की होती है तो सबसे पहले एप्पल के iOS का नाम लिया जाता है। एप्पल का ऑपरेटिंग सिस्टम इतना सिक्योर है कि आप इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि Microsoft ने चीन में अपने कर्मचारियों को एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूज करने पर बैन लगा दिया है।

सितंबर से नहीं कर सकेंगे यूज

दरअसल Microsoft ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है और इस साल सितंबर से ऑफिस के कामों के लिए आईफोन यूज करना जरूरी कर दिया है। ऑफिस में कोई भी एंप्लॉय Android स्मार्टफोन यूज नहीं कर पाएगा। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है। एक इंटरनल मेमो में कंपनी ने इस बड़े बदलाव की वजह भी बताई है।

---विज्ञापन---

Microsoft China bans Android

ये भी पढ़ें : Elon Musk ने WhatsApp को बताया ‘Spyware’, मामला जानकर आप भी पकड़ लेंगे माथा!

---विज्ञापन---

क्या है इस बदलाव की वजह?

कहा जा रहा है कि चीन में गूगल मोबाइल सर्विस (GMS) का उपलब्ध न होना माइक्रोसॉफ्ट की पॉलिसी में बदलाव की वजह बन गया है। दरअसल ये खास सर्विस माइक्रोसॉफ्ट के सिक्योरिटी ऐप जैसे माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर और आइडेंटिटी पास के लिए जरूरी हैं, जो सभी एंप्लॉयस के लिए जरूरी है। वहीं, एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले के साथ ये ऑफिशियल ऐप स्टोर चीन में उपलब्ध नहीं हैं, सिर्फ एप्पल ही ऐसा प्लेटफॉर्म है जो इन ऐप्स को डाउनलोड करने की सुविधा दे रहा है।

जल्द मिलेंगे iPhone 15

अब इसी वजह से कंपनी ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन का यूज करने वाले हर एक कर्मचारी को एक नया iPhone 15 देने की भी बात कही है। पूरे चीन में ये डिवाइस पिक-अप के लिए जल्द ही उपलब्ध होंगे। हालांकि ये खास पॉलिसी सिर्फ ऑफिस टास्क को पूरा करने के लिए ही लागू की गई है, अपने निजी कामों के लिए कर्मचारी अभी भी एंड्रॉयड फोन का यूज कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 09, 2024 04:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें