---विज्ञापन---

Microsoft का बड़ा फैसला! Apple वॉच के लिए ऑथेंटिकेटर ऐप को कर रहा है बंद

Microsoft Authenticator App Discontinued: माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर एप्पल वॉच के लिए समर्थन समाप्त कर रहा है। इसका मतलब है कि अब आप सिर्फ पहनने योग्य का यूज करके आसानी से अपने कनेक्टेड अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पाएंगे, जैसा कि पहले MacRumors द्वारा रिपोर्ट किया गया था। जबकि ऐप के 6.7.3 iOS अपडेट में कहा […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 8, 2023 11:20
Share :
Microsoft Authenticator App Discontinued, apple watch

Microsoft Authenticator App Discontinued: माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर एप्पल वॉच के लिए समर्थन समाप्त कर रहा है। इसका मतलब है कि अब आप सिर्फ पहनने योग्य का यूज करके आसानी से अपने कनेक्टेड अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पाएंगे, जैसा कि पहले MacRumors द्वारा रिपोर्ट किया गया था। जबकि ऐप के 6.7.3 iOS अपडेट में कहा गया है कि ये “एप्पल वॉच से माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर को हटाता है।”

बता दें कि आप अभी भी अपने iPhone पर प्राप्त होने वाले किसी भी माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर नोटिफिकेशन को अपने एप्पल वॉच पर मिरर कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने पहली बार 2018 में एप्पल वॉच के लिए ऑथेंटिकेटर पेश किया और ये उनके मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) साइन-इन को कारगर बनाने के लिए उपयोगी साबित हुआ।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –OnePlus TV 65 Q2 Pro का भारत में लॉन्च, जानिए कीमत, उपलब्धता और खासियत

सूचना के जरिए लॉग-इन कर सकते हैं स्वीकार 

अपनी पहचान वेरिफाइड करने के लिए अपने फोन पर माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर ऐप (Microsoft Authenticator App) खोलने की जगह आप अपनी वॉच पर दिखाई देने वाली सूचना के माध्यम से लॉग-इन को स्वीकार कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

पहली बार दिसंबर में शटडाउन के बारे में सुना गया था, जब माइक्रोसॉफ्ट ने चुपचाप अपने अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के पन्नों को अपडेट किया, ये नोट करने के लिए कि एप्पल वॉच पर ऑथेंटिकेटर को स्थापित या यूज करने में सक्षम नहीं होंगे।

हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि माइक्रोसॉफ्ट ने अब एप्पल वॉच के लिए समर्थन छोड़ने का ऑप्शन क्यों चुना है और अस्पष्ट रूप से कहा गया है कि वॉचओएस “ऑथेंटिकेटर सेफ्टी सुविधाओं के साथ असंगत है।”

और पढ़िए –OnePlus Buds Pro 2 Series की भारत में एंट्री, 10 मिनट की चार्जिंग पर चले 39 घंटे! जानिए कीमत और उपलब्धता

कई सालों के दौरान वॉच ओएस ने पोकेमॉन गो, उबेर, इंस्टाग्राम और अन्य सहित कई उल्लेखनीय ऐप खो दिए हैं, ये साबित करते हुए कि हर सेवा को आपकी कलाई पर उपस्थिति की जरूरत नहीं है। इन सभी ऐप्स में से माइक्रोसॉफ्ट ऑथेंटिकेटर साथी ऐप शायद सबसे ज्यादा व्यावहारिक है और ये एक अजीब बात है कि ये इसे अब हटाया जा रहा है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 07, 2023 04:36 PM
संबंधित खबरें