---विज्ञापन---

Meta Verified अब भारत में उपलब्ध, ऐसे पाएं Instagram और Facebook पर ब्लू टिक

Meta Verified in India: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब कमाई का एक नया जरिया या कहें कि लोगों को वेरिफाई का ठप्पा देने के लिए जेब ढीली करनी होगी। माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर अकाउंट के बाद मेटा ने भी वेरिफिकेशन्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर दिया है। हालांकि, कंपनी इसे पहले ही इंस्टाग्राम और फेसबुक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jun 8, 2023 07:39
Share :
meta verified instagram, meta verified waitlist, when will meta verified be available, meta verified instagram price, meta verified badge, meta verified benefits, meta verified India, meta verified subscription,

Meta Verified in India: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब कमाई का एक नया जरिया या कहें कि लोगों को वेरिफाई का ठप्पा देने के लिए जेब ढीली करनी होगी। माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर अकाउंट के बाद मेटा ने भी वेरिफिकेशन्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान पेश कर दिया है।

हालांकि, कंपनी इसे पहले ही इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स के लिए पेश कर चुकी है, लेकिन अब भारतीय यूजर्स के लिए भी मेटा वेरिफाई को उपलब्ध कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि मेटा वेरिफाई की कीमत, उपलब्धता और कैसे आवेदन कर सकते हैं?

Meta verified Subscription Price in India

मेटा वेरिफाई के तहत इंस्टाग्राम और फेसबुक यूजर्स अपनी पहचान वेरिफाई करवा सकते हैं। कीमत की बात करें तो भारत में iOS और Android यूजर्स के लिए वेरिफाई के लिए हर महीने 699 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजर बाद की तारीख में वेब पर भी वेरिफाई कर सकेंगे।

Meta verified Benefits

मेटा वेरिफाई की सदस्यताकर्ता को वेरिफाई बैज, प्रतिरूपण से सक्रिय सुरक्षा और अकाउंट सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, इसे अभी बिजनेस अकाउंट के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में बिजनेस यूजर्स अकाउंट के लिए भी मेटा वेरिफाई उपलब्ध हो सकेगा।

Meta verified Availability

मेटा ने अपने एक नोट में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में प्रारंभिक परीक्षण के बाद से उन्होंने “सीखने के आधार पर कुछ समायोजन किए हैं, जिसमें बढ़ी हुई पहुंच को हटाना भी शामिल है।” ये भारत के लिए भी दृष्टिकोण होगा, नोट में कहा गया है कि सदस्यता में जोड़ने के लिए नए तत्वों का पता लगाया जा रहा है।

Eligibility for Meta Verified on Instagram and Facebook

  • मेटा अकाउंट को न्यूनतम एक्टीविटी की आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए।
  • वेरिफाई करने के लिए यूजर की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

How to Get Meta Verified on Instagram & Facebook

वेरिफिकेशन के दौरान यूजर को अपनी सरकारी आईडी को जमा करना होगा। जब तक सरकारी आईडी आवेदन किए जा रहे फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट के प्रोफाइल नाम और फोटो से मेल नहीं खाती, तब तक वेरिफाई नहीं हो पाएगा। अगर वेरिफिकेशन अस्वीकार कर दिया जाता है, तो भुगतान की गई राशि वापस कर दी जाती है।

First published on: Jun 08, 2023 07:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें