---विज्ञापन---

घर को रोशनी से जगमग कर देगा ये LED Lamp! किमत 25 रुपये से भी कम

LED Lamp: घर में लैंप को जलाने से अलग ही लुक आता है। रात के समय अगर आप अपने रूम में नाइट लैंप लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1000 से 2000 रुपये तक का खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपके लिए एक बेहद सस्ता नाइट लैंप लेकर आए […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 26, 2022 12:21
Share :
Lamp, LED Lamp

LED Lamp: घर में लैंप को जलाने से अलग ही लुक आता है। रात के समय अगर आप अपने रूम में नाइट लैंप लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1000 से 2000 रुपये तक का खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, आज हम आपके लिए एक बेहद सस्ता नाइट लैंप लेकर आए हैं, जिसकी रोशनी से आपके पूरे घर में रोशनी हो जाएगी।

ये LED Lamp कर देगा घर को रोशनी से जगमग 

हम DASITON प्लग इन LED नाइट लाइट मिनी USB LED लाइट लैंप की बात कर रहे हैं। इसका इये किफायती लैंप दो कलर ऑप्शन में आते हैं। इसके जरिए सफेद कलर की चमकी रोशनी और पीली रंग की रोशनी मिलती है।

---विज्ञापन---

नाइट लैंप सस्ते में कहां से खरीदें?

अगर आप भी नाइट लैंप खरीदने की सोच रहे हैं जिसकी कीमत काफी कम हो तो इसके लिए आप अमेजन पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर DASITON कंपनी का Plug in LED Light LED Light Lamp सस्ते में मिल रहा है। इसके जरिए रोशनी काफी जबरदस्त मिलती है।

क्या है खासियत?

खासियत पर गौर करें तो ये कोई नोर्मल लैंप की तरह नहीं है बल्कि यूएसबी से कनेक्ट होकर चलने वाला नाइट लैंप है। इसे चालू करने के लिए स्मार्टफोन के चार्जर, लैपटॉप, पावर बैंक या पावर सॉक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये मिनी नाइट लैंप बड़े लैंप से भी ज्यादा रोशनी करता है।

---विज्ञापन---

कितनी है कीमत

कीमत की अगर बात करें तो एलईडी नाइट लैंप का सिंगल यूनिट नहीं खरीदा जा सकता है। आपको इसके एक साथ चार लैंप खरीदना पड़ेगा, जिसकी कीमत केवल 94 रुपये है। ऐसे में एक लैंप की कीमत 25 रुपये से भी कम पड़ती है। इस तरह से आप अपने घर में 25 रुपये से भी कम कीमत में बेहतरीन रोशनी कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 26, 2022 12:21 PM
संबंधित खबरें