---विज्ञापन---

Probuds N31 Neckband Review: मजह 999 रुपये का है ये नेकबैंड, खरीदने से पहले जानें इसकी खासियत

Probuds N31 Neckband Review: भारतीय बाजार में वायरलेस नेकबैंड, ब्लूटूथ हेडफोन, टीडब्ल्यूएस जैसे ऑडियो डिवाइस तेजी से बढ़ रहे हैं। ग्राहकों की पसंद और बढ़ती तकनीक के साथ कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में मॉडल को पेश कर रही है। इस मामले में घरेलू कंपनियां भी पीछे नहीं है और वो मॉडर्न डिवाइसों को मार्केट में उतार […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 10, 2023 15:05
Share :
Probuds N31 Review, Probuds N31, Neckband under 1000, Neckband Review, Probuds N31 Price,

Probuds N31 Neckband Review: भारतीय बाजार में वायरलेस नेकबैंड, ब्लूटूथ हेडफोन, टीडब्ल्यूएस जैसे ऑडियो डिवाइस तेजी से बढ़ रहे हैं। ग्राहकों की पसंद और बढ़ती तकनीक के साथ कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में मॉडल को पेश कर रही है। इस मामले में घरेलू कंपनियां भी पीछे नहीं है और वो मॉडर्न डिवाइसों को मार्केट में उतार रही हैं।

मार्केट में कुछ ही समय पहले घरेलू कंपनी लावा ने प्रोबड्स एन31 नेकबैंड को लॉन्च किया गया है, जो किफायती और लुक में एक बेहतरीन डिजाइन के साथ है। इसे लेकर कंपनी की ओर से भी कई दावे किए गए हैं। वहीं, हमें प्रोबड्स एन31 को एक्सपीरियंस करने का मौका मिला और फिर इसके आधार पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रोबड्स एन31 नेकबैंड को खरीदना ठीक रहेगा या नहीं।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – Yellow iPhone 14 पर भारी छूट, 42 हजार से कम में खरीदने का मौका!

Probuds N31 Neckband Design

प्रोबड्स एन31 लुक के मामले में काफी स्टाइलिश है। इसका बैंड काफी फ्लेक्सिबल है आप इसे कितना भी मोड़ लेंगे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। आगे की ओर रबड़ वायर है जोकि क्वालिटी में अच्छी है। इसमें ईयरटिप्स मैटल के दिए गए हैं जिन्हें गले पर लटकाते समय आप चिपका सकते हैं। ये खासतौर पर वर्क आउट या रनिंग के दौरान आपको तंग करने की वजह नहीं बनेगा। इसमें ईयरटिप्स को चिपकाने पर प्ले-पॉज वाला ऑप्शन नहीं है।

---विज्ञापन---

Probuds N31 Neckband Comfortable Fit

वहीं, अगर बात करें कंफर्टेबलिटी की तो हमारे एक्सपीरियंस के हिसाब ये नेकबैंड वर्कआउट, रनिंग जैसी एक्टिविटी के दौरान कंफर्टेबल रहे। ऐसे में कानों से इनके बड्स बाहर नहीं निकलें। इनके सिलीकॉन ईयरबड्स की ईयर फिटिंग अच्छी रही। लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर किसी तरह की कोई इरिटेशन फील नहीं हुई और वजन में भी हल्का है जिस वजह से नेक पर किसी तरह का कोई वेट फील नहीं हुआ।

Probuds N31 Neckband Sound Quality

साउंड क्वालिटी के मामले में प्रोबड्स एन31 के बेहतरीन नेकबैंड लगा। अगर आप एक रीच साउंड क्वालिटी के साथ एंटरटेनमेंट एन्जॉय करना चाहते हैं तो 1000 रुपये के अंदर आने वाला ये नेकबैंड बेस्ट हो सकता है। आप इसके लोएस्ट वॉल्यूम में भी एक बेहतरीन साउंड का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

इसकी लाउडनेस भी काफी अच्छी है आप फुल वॉल्यूम पर भी एक सॉफ्टनेस फील कर सकेंगे। ज्यादा आवाज से कानों में दर्द या इरिटेशन जैसी समस्या नहीं हो सकेगी। कुल मिलाकर ये एक इमर्सिव हाई बेस साउंड आउटपुट के साथ आता है।

इसमें डेडिकेटेड प्रो-गेम मोड और 10mm डायनामिक ड्राइवर्स है जो बेहतरीन साउंड क्वालिट के साथ है। इसके अलावा ये एनवायरनमेंट नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) और एक प्रो-गेम मोड के साथ है जो 60ms तक की लेटेंसी प्रदान करती है। ऐसे में गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिल सकता है।

Probuds N31 Neckband Battery

बैटरी की बात करें तो प्रोबड्स एन31 में 280 mAh की बड़ी बैटरी है जो जो 45+ घंटे का प्लेटाइम प्रदान करती है। फुल चार्जिंग पर आप इसका इस्तेमाल घंटो कर सकेंगे। पूरे दिन के लिए नेकबैंड का यूज करना है तो सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग भी काफी है। चार्ज करने के लिए ये इसमें टाइप सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Probuds N31 Neckband Connectivity

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें लेटेस्ट ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा ये डुअल डिवाइस पेयरिंग कनेक्टिविटी के साथ आता है। अगर आपके पास दो स्मार्टफोन है तो एकसाथ दोनों डिवाइसों से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। स्मार्टफोन के अलावा लैपटॉप, टैब आदि डिवाइस से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको वॉयस असिटेंट का फीचर भी मिलता है।

और पढ़िए – Redmi Note 12 की भारत में बिक्री शुरू, ऑफर्स से मिलेगा तगड़ी छूट का फायदा!
Probuds N31 Neckband को खरीदना चाहिए या नहीं?

अगर आपको नेकबैंड खरीदना है जो अच्छी साउंड क्वालिटी के साथ आता हो, तो आप 999 रुपये का प्रोबड्स एन31 खरीद सकते हैं। 1000 रुपये के अंदर आने वाले नेकबैंडों में इसकी क्वालिटी अच्छी रही। बात अगर कमी की करें तो आउटडोर कॉलिंग के दौरान हमें थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। इसके अलावा हर तरह से ये 1000 रुपये के बजट में बेस्ट लगा।

प्रोडबड्स एन31 नेकबैंड की बिक्री 12 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। इसके तीन कलर वाइल्ड रेड, पैंथर ब्लैक और फायरफ्लाई ग्रीन कलर ऑप्शन हैं। Lava Mobiles के ऑनलाइन स्टोर और Amazon की आधिकारिक वेबसाइट से आप प्रोडबड्स एन31 नेकबैंड को खरीद सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 09, 2023 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें