---विज्ञापन---

लावा ला रहा है किफायती N11 Neckband, फुल चार्जिंग पर चलेगा 48 घंटे

Lava Probuds N11 Neckband: आजकल ब्लूटूथ कनेक्टेड इयरबड्स या नेकबैंड को काफी पसंद किया जा रहा है। इस सेगमेंट के कई प्रोडक्ट्स मार्केट में उतर रहे हैं। प्रमुख भारतीय मोबाइल फोन निर्माता, लावा इंटरनेशनल भी इस सेगमेंट में अपना नया प्रोडक्ट पेश करने वाला है। अभी पढ़ें – Mi Launch Event: रेडमी A1, रेडमी 11 प्राइम […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 10, 2022 15:23
Share :
Lava Probuds N11 Neckband, Lava Probuds N11

Lava Probuds N11 Neckband: आजकल ब्लूटूथ कनेक्टेड इयरबड्स या नेकबैंड को काफी पसंद किया जा रहा है। इस सेगमेंट के कई प्रोडक्ट्स मार्केट में उतर रहे हैं। प्रमुख भारतीय मोबाइल फोन निर्माता, लावा इंटरनेशनल भी इस सेगमेंट में अपना नया प्रोडक्ट पेश करने वाला है।

अभी पढ़ें Mi Launch Event: रेडमी A1, रेडमी 11 प्राइम 5जी और 4जी स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए

भारतीय बाजार में लावा प्रोबड्स एन11 नामक नेकबैंड जल्द ही पेश किया जा सकता है, जिसकी लॉन्च की पुष्टी भी कंपनी ने कर दी गई है। लॉन्च से पहले ही एन11 नेकबैंड की कुछ जानकारियां सामने आ चुकी है।  आइए आपको N11 Neckband की खासियत और कीमत के बारे में बताते हैं।

लावा प्रोबड्स एन11 नेकबैंड (Lava Probuds N11 Neckband)

लावा प्रोबड्स N11 नेकबैंड को कुछ हाई-एंड फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इस डिवाइस में आपको ऐसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जो ज्यादातर महंगे नेकबैंड में मिलते हैं। इनमें नॉइज़ कैंसलेशन, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, डुअल डिवाइस पेयरिंग, कॉलिंग कंट्रोल और वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल होंगे।

पानी में भी नहीं होगा खराब (Waterproof Neckband)

लावा ने अपने एन11 नेकबैंड को लेकर दावा किया है कि ये पानी से भी खराब नहीं होगा। इस नेकबैंड को वाटर प्रूफ बताने के साथ बैटरी के मामले में भी जबरदस्त बताया जा रहा है। सिंगल चार्जिंग पर इसे नेकबैंड को 48 घंटे तक हाई प्लेबैक टाइम के साथ यूज किया जा सकता है।

अभी पढ़ें Realme C33: किफायती स्मार्टफोन की हुई भारत में एंट्री, मिलेगा 50MP तक कैमरा

 

लावा प्रोबड्स एन11 नेकबैंड की कीमत (Lava Probuds N11 Neckband Price)

लावा का प्रोबड्स N11 नेकबैंड एक बजट फ्रेंडली प्रोडक्ट होगा। इस नेकबैंड की कीमत 1200 से 1500 रुपये के बीच होगी।  इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार इस प्रोडक्ट को अमेजन पर उपलब्ध किया जाएगा। इस पर अलग-अलग ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Sep 07, 2022 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें