पिछले कुछ समय में ChatGPT की लोकप्रियता आसमान को छूने के बाद मार्केट में AI संचालित चैटबॉट्स की संख्या एकदम से बहुत ज्यादा बढ़ गई है। अधिकांश चैटबॉट खुद को ‘थर्ड पार्टी चैटबॉट ऐप’ बताते है। वर्तमान में गूगल के प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर दोनों पर ही इनकी भरमार है और यही हाल क्रोम वेब स्टोर तथा अन्य ब्राउजर्स के एक्सटेंशन्स का भी है। तो क्या ये थर्ड-पार्टी चैटजीपीटी ऐप्स और एक्सटेंशन प्रयोग करने के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं?
Chrome ChatGPT एक्सटेंशन
अगर आप क्रोम वेब स्टोर पर चैटजीपीटी ऐप सर्च करते हैं तो रिजल्ट में बहुत सारे चैटजीपीटी एक्सटेंशन दिखाई देते हैं। सभी अलग-अलग समस्याओं को हल करने का दावा करते हैं। कोई आपको जीमेल के जवाबों में सहायता करने की पेशकश कर सकता है तो कोई वेब पेजों को सारांशित कर सकता है। हालांकि रिजल्ट्स सभी GPT-3.5 API का इस्तेमाल कर दिखाते हैं। इनमें से कुछ ऐप्स आपको फिशिंग साइट्स पर ले जाते हैं। इसलिए कोई भी क्रोम एक्सटेंशन इंस्टॉल करने से पहले आपको उसकी रेटिंग्स और रिव्यूज पढ़ लेने चाहिए। यदि आप एक बेहतर और फ्री क्रोम एक्सटेंशन की तलाश में है तो मर्लिन चैटजीपीटी को आजमा सकते है।
यह भी पढ़ें: LinkedIn ने भारत में शुरु किया आइडेंटिटी वेरिफिकेशन, यूजर्स के लिए होगा अनिवार्य
ChatGPT ऐप्स
प्ले स्टोर ChatGPT खोजने पर कई ऐप दिखते हैं, जो एआई सहायक होने का दावा करते हैं। हालांकि रिव्यू सेक्शन को देखने से पता चलता है कि ये ऐप ज्यादातर पेड़ रिव्यू का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे ऐप थर्ड पार्टी कंपनियों को यूजर डेटा बेचकर कमाई कर सकते हैं। इनमें से कुछ ऐप तो नॉन-रिफंडेबल प्रीमियम चार्ज करते हैं और सबसे अच्छा चैटबॉट होने का दावा करते हैं। एक बार जब आप इनके जाल में फंस जाते हैं और सदस्यता ले लेते हैं तो बाद में आप कुछ नहीं कर सकते। बेहतर होगा कि आप सोच-समझकर ऐप चुनें। जानिए कुछ बेहतर ऐप्स के बारे में
नोवा एआई
वेब, मोबाइल और ओएस ऐप के रूप में उपलब्ध नोवा एआई का भी आप बातचीत करने, सवाल पूछने और शोध करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि आपको इस्तेमाल करने से पहले इसे साइन अप या लॉग इन करना होगा। यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध हैं।
बिंग चैट
विंग ने जीपीटी-4 को अपने सर्व इंजन में इंटिग्रेट कर लिया है इसलिए यह बेहतरीन ऐप कहा जा सकता है। आप माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर के जरिए डेस्कटॉप पर या अपने एंड्रॉइड या आईफोन पर बिंग ऐप का नया संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं। यह किसी भी पैटजीपीटी क्लोन से बेहतर विकल्प है।
पपेंक्सिलिटी एआई
ओपनएआई के जीपीटी-3 भाषा मॉडल पर प्रशिक्षित पर्पेक्सिलिटी एआई बेहतरीन उपकरण है, जो नतीजों के लिए वेब को स्कैन करता है। इसके लिए किसी साइन अप या लॉगिन की जरूरत नहीं है।