JioHotstar Complimentary Plan: रिलायंस जियो ने भारत में प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है जो अपने नए OTT प्लेटफॉर्म, JioHotstar से कंटेंट स्ट्रीम करने का सबसे किफायती तरीका है। यह प्लान बेनिफिट्स के अलावा एक कॉम्प्लीमेंट्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी देता है। हाल ही में JioCinema और Disney+ Hotstar के विलय के बाद भारत में ये स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की गई थी। इस प्लान का लाभ उठाकर, रिलायंस जियो यूजर्स स्ट्रीमिंग सर्विस की मंथली और इयरली प्लान का सब्सक्रिप्शन लिए बिना Ad-Supported कंटेंट फ्री में देख सकते हैं।
रिलायंस जियो का नया प्लान
रिलायंस जियो के ग्राहक अब एक खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान चुनकर JioHotstar तक कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस ले सकते हैं। मोबाइल यूजर्स के लिए 100 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान 90 दिनों की Duration के लिए JioHotstar का कॉम्प्लीमेंट्री Ad-Supported सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।
5GB हाई-स्पीड इंटरनेट
इस प्लान की वैधता भी 90 दिनों की है, लेकिन इसमें केवल डेटा बेनिफिट मिलता है। ग्राहकों को कुल 5GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है। दूरसंचार ऑपरेटर के अनुसार, प्लान के डेटा खत्म करने के बाद, डाउनलोड की स्पीड 64kbps तक कम हो जाएगी। हालांकि JioHotstar मेम्बरशिप मोबाइल या टीवी दोनों पर काम करेगी।
ये भी पढ़ें : 100 में से 80 लोग नहीं जानते Google Map का ये हिडन फीचर, टाइम पर पहुंचने में करता है मदद!
ये प्लान्स भी करें चेक
JioHotstar का Ad-supported प्लान 149 रुपये प्रति माह से शुरू होता है। जो 720p रिज़ॉल्यूशन में एक मोबाइल डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीमिंग ऑफर करता है। टॉप-एंड JioHotstar प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपये प्रति माह और 1,499 रुपये प्रति वर्ष है। टेलीकॉम कंपनी का दावा है कि इसमें लगभग 300,000 घंटे की फिल्में, शो, एनीमे के साथ ही लाइव स्पोर्ट्स कवरेज भी है।
हाई वैल्यू प्लान
जो लोग ज्यादा डेटा के साथ हाई वैल्यू प्लान चुनना चाहते हैं, वे 195 रुपये के प्रीपेड प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं। क्रिकेट डेटा पैक के रूप में पेश किया गया ये प्लान 15GB हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर करता है, जबकि अन्य बेनिफिट्स समान हैं। अगर वॉयस कॉलिंग और एसएमएस भी आपकी जरूरतें हैं, तो 195 रुपये का प्लान आपके लिए है।