---विज्ञापन---

गैजेट्स

Disney HotStar गायब! जानें कहां देखें Anupama और Arya? चेक करें नया प्लान

JioHotstar Plans: Disney+ Hotstar अब JioHotstar बन गया है और इसके सभी शोज इस नए प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। JioHotstar ने Ad-Supported और Premium प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 149 रुपये से 1499 रुपये तक है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 14, 2025 13:19

JioHotstar Plans: जियो और डिज्नी के मर्जर के बाद डिज्नी हॉटस्टार अब JioHotstar हो गया है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि HotStar के शोज आपको कहां देखने को मिलेंगे? आपको बता दें कि डिज्नी हॉटस्टार के सारे शोज आपको JioHotstar पर ही मिलेंगे। इसके साथ ही JioCinema के शोज भी अब इसी प्लेटफॉर्म पर ही दिखाए जाएंगे। बता दें कि कंपनी ने प्लेटफॉर्म के लिए नए प्लान भी पेश कर दिए हैं। इन प्लान्स के साथ आप स्पोर्ट्स, बॉलीवुड, हॉलीवुड, वेब सीरीज जैसे कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे। आइए इनके बारे में जानते हैं।

ऐड सपोर्ट मोबाइल प्लान

ये कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें कंपनी दो प्लान्स का ऑप्शन देती है। जहां 149 का 3 महीने का प्लान मिलता है, जबकि केवल 499 रुपये में उपलब्ध है। इन प्लान के साथ आप केवल एक मोबाइल डिवाइस पर 3 महीने के लिए ऐड सपोर्ट कंटेंट स्ट्रीम कर सकेंगे। हर 3 महीने के बाद 149 पर रिन्यूअल होगा।

---विज्ञापन---

सुपर प्लान (Ad-Supported)

ये भी ऐड सपोर्टेड प्लान है, जिसमें आपको 299 रुपये में 3 महीने के लिए और 899 में साल भर के लिए एक्सेस मिलेगा। ये प्लान दोस्तों और फैमिली के साथ लिया जा सकता है, जिसके तहत 2 डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। ये प्लान मोबाइल, वेब, और स्मार्ट टीवी सभी को सपोर्ट करता है।

प्लान का नाम कीमत वैलिडिटी डिवाइस सपोर्ट फीचर्स
ऐड सपोर्ट मोबाइल प्लान ₹149 3 महीने 1 मोबाइल डिवाइस ऐड-सपोर्टेड कंटेंट
₹499 1 साल 1 मोबाइल डिवाइस हर 3 महीने बाद ₹149 पर रिन्यूअल
सुपर प्लान (Ad-Supported) ₹299 3 महीने 2 डिवाइस (मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी) दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने योग्य
₹899 1 साल 2 डिवाइस (मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी) ऐड-सपोर्टेड कंटेंट
प्रीमियम प्लान (Ad-Free) ₹299 1 महीना 4 डिवाइस (मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी) ऐड-फ्री कंटेंट
₹499 3 महीने 4 डिवाइस (मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी) हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग
₹1499 1 साल 4 डिवाइस (मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी) अल्ट्रा HD क्वालिटी में स्ट्रीमिंग

प्रीमियम प्लान (Ad-Free)

इस प्लान के साथ 299 रुपये का महीना का प्लान मिलता है। वहीं कस्टमर्स को 499 रुपये में 3 महीने और 1499 रुपये में साल भर का प्लान शामिल हैं। इन प्लान के साथ 4 डिवाइस पर एक साथ कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। यानी आप मोबाइल, वेब, स्मार्ट टीवी पर शोज और मूवीज देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

कौन सा प्लान है बेस्ट?

यदि आप सिर्फ मोबाइल पर कंटेंट देखना चाहते हैं तो 149 रुपये का 3 महीने का प्लान मिलता है। इसके अलावा अगर आप बड़ी स्क्रीन का मजा लेना चाहते हैं तो यदि आप अपने परिवार के साथ बड़ी स्क्रीन पर देखना चाहते हैं तो 299 वाला 3 महीने का सुपर प्लान ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप हाई लेवल कंटेंट के साथ साल भर का प्लान चाहते हैं तो 1499 वाले प्लान के बारे में सोच सकते हैं।

यह भी पढ़ें – न Jio और न Disney Hotstar, ऐप मर्ज होते ही लॉन्च हुआ JioHotstar, ये हैं प्लान डिटेल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 14, 2025 12:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें