---विज्ञापन---

JioFiber कनेक्शन बुक करने के लिए नहीं देने होंगे पैसे! साथ में फ्री मिलेगा सेट-अप बॉक्स और राउटर

Jiofiber Connections for Free: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए अलग-अलग तरह के ऑफर पेश करता रहता है। कंपनी के जियोफाइबर को सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर माना जाता है। अगर आप इसका कनेक्शन बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे। कंपनी की ओर से अपने […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 29, 2022 13:22
Share :
jiofiber, jiofiber Plan

Jiofiber Connections for Free: रिलायंस जियो अपने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए अलग-अलग तरह के ऑफर पेश करता रहता है। कंपनी के जियोफाइबर को सबसे बड़ा ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर माना जाता है। अगर आप इसका कनेक्शन बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे।

कंपनी की ओर से अपने पोस्टपेड और प्रीपेड ग्राहक के लिए खास ऑफर पेश किया गया है। पोस्टपेड प्लान लेने वालों को जीरो कॉस्ट पर नए कनेक्शन बुक करने का फायदा दिया जा रहा है। साथ में फ्री सेट-अप बॉक्स का भी फायदा दिया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें –  Xiaomi Book Air 3: जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च सबसे पतला और हल्का लैपटॉप, जानें कीमत

जियोफाइबर पोस्टपेड प्लान्स (JioFiber Postpaid Plans)

जियोफाइबर का पोस्टपेड प्लान प्रति माह 499 रुपये की कीमत से शुरू होने वाला है। ग्राहक पोस्टपेड प्लान की बुकिंग बिना किसी फीस के कर सकते हैं। हालांकि, प्लान को तीन ऑप्शन- 3 महीने या 6 महीने या फिर 12 महीने की वैधता के साथ चुनना होगा।

---विज्ञापन---

फ्री में मिलेगा राउटर और सेटअप बॉक्स

कंपनी के ऑफर के तहत ग्राहकों को इंस्टालेशन के लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा उन्हें फ्री में राउटर और सेटअप बॉक्स भी मिलेगा। हालांकि, उन ग्राहकों को ही फ्री में सेटअप बॉक्स मिुलेगा जो हर महीने ओटीटी बेनिफिट्स के लिए हर महीने 100 या 200 रुपये का भुगतान कर रहे हैं।

जियोफाइबर पोस्टपेड प्लान बेनिफिट्स

JioFiber पोस्टपेड के साथ 30mbps स्पीड से लेकर 1gbps तक के प्लान प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी की ओर से ओवर-द-टॉप बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इसके अलाव फ्री कनेक्शन, फ्री सेटअप और फ्री राउटर का बेनिफिट भी शामिल है।

अभी पढ़ें Samsung Galaxy A04e: आ गया सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन, जानिए खासियत समेत अन्य जानकारी

JioFiber Diwali Offer

जियोफाइबर दिवाली ऑफर के तहत प्रति माह 599 रुपये या 899 रुपये का प्लान 6 महीने के लिए दिया जा रहा है। साथ में 15 दिनों की अतिरिक्त सर्विस भी है। इसके अलावा रिलायंस जियो, Ajio, Netmeds और Ixigo का कूपन भी मिल रहा है। इस ऑफर का फायदा 28 अक्टूबर, 2022 तक उठाया जा सकता है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 28, 2022 01:41 PM
संबंधित खबरें