Trendingind vs saT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Jio Vs Airtel: अभी करवा लें 365 दिन वाला ये रिचार्ज, 5 दिन बाद हो जाएंगे इतने महंगे

Jio Vs Airtel Annual Prepaid Plan : देश में जल्द ही जियो और एयरटेल के रिचार्ज प्लान महंगे होने वाले हैं ऐसे में आज हम आपको 6 सस्ते प्लान बताएंगे जिन्हें आप अभी कम प्राइस में ले सकते हैं। कुछ प्लान्स तो फ्री OTT भी दे रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 28, 2024 14:00
Share :

Jio Vs Airtel Annual Prepaid Plan: भारतीय की दोनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। जहां बीते दिन रिलायंस जियो ने अपने 19 टैरिफ प्लानों के रेट बढ़ाने की घोषणा की थी। वहीं, आज इसी नक्शेकदम पर चलते हुए एयरटेल ने भी अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। एयरटेल और जियो दोनों यूजर्स को अब सुपर फास्ट इंटरनेट का मजा लेने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

बता दें कि एयरटेल ने भी 15 टैरिफ प्लान्स  के रेट बढ़ा दिए हैं। प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के लिए कंपनी की ओर से टैरिफ में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है। ये नई कीमतें 3 जुलाई, 2024 से लागू हो जाएंगी। ऐसे में हम आपको अभी जियो और एयरटेल के बेस्ट 365 दिन वाले रिचार्ज प्लान बताएंगे जिन्हें आप अभी करवा सकते हैं, नहीं तो 5 दिन बाद आपको ज्यादा पैसे देने होंगे…

Jio Annual Prepaid Plan

Jio का 2999 रुपये वाला प्लान  

यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो साल भर में काफी ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं। यूजर्स को कुल 912.5 जीबी डेटा मिलता है, जो कि 2.5 जीबी की दैनिक हाई-स्पीड डाटा देता है। इसमें कॉल अनलिमिटेड हैं और आपको हर दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud के कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके अलावा, सब्सक्राइबर इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। हालांकि 2999 रुपये वाला ये प्लान 600 रुपये बढ़कर जल्द ही 3599 रुपये का हो जाएगा।

Jio का 3333 रुपये वाला प्लान  

यह प्लान भी 2.5 जीबी दैनिक हाई-स्पीड के साथ 912.5 जीबी और अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर करता है। आपको इसमें हर दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। हालांकि, यह प्लान थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें JioCinema के बजाय, आपको JioTV मोबाइल ऐप के जरिए FanCode की मेम्बरशिप मिलती है। इसके अलावा, आपके पास अभी भी JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस है।

Jio का 3227 रुपये वाला प्लान  

यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट है जो डेटा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट चाहते हैं। यह 2 जीबी की दैनिक हाई-स्पीड लिमिट के साथ कुल 730 जीबी डेटा ऑफर करता है। इसमें कॉल और एसएमएस की सुविधा भी है। इस प्लान में प्राइम वीडियो मोबाइल मेम्बरशिप भी 1-साल के लिए मिल रहा है। इसके अलावा आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का भी एक्सेस मिलता है।

ये भी पढ़ें : Airtel Recharge Plans: Jio के बाद एयरटेल के भी महंगे हुए प्लान्स, लिस्ट में चेक करें कौन-सा रिचार्ज प्लान हुआ महंगा?

Airtel Annual Prepaid Plan

Airtel का 3359 रुपये वाला प्लान

यह एयरटेल प्लान सबसे ज्यादा डाटा देता है जिसमें हर दिन 2.5 GB डेटा मिलता है। डेटा के अलावा, यह प्लान Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है। इसके अलावा इस प्लान में तीन महीने के लिए Apollo 24|7 Circle का एक्सेस, फ्री  HelloTunes और म्यूज़िक स्ट्रीमिंग और पॉडकास्ट के लिए Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel का 2999 रुपये वाला प्लान

यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जिन्हें डेटा और लंबी वेलिडिटी चाहिए। यह प्लान हर दिन 2GB डेटा ऑफर करता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान यूजर्स को तीन महीने के लिए Apollo 24|7 Circle का एक्सेस देता है। इसके अलावा, यूजर्स को फ्री हेलोट्यून्स मिलते हैं और पॉडकास्ट के लिए Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel का 1799 रुपये वाला प्लान

इस प्लान पर एयरटेल पूरे साल के लिए कुल 24 जीबी डेटा ऑफर करता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS की सुविधा मिलती है। यूजर्स को इस प्लान में  भी तीन महीने के लिए Apollo 24|7 Circle का एक्सेस देता है। इसके अलावा, यूजर्स को फ्री हेलोट्यून्स मिलते हैं और पॉडकास्ट के लिए Wynk Music सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि जल्द ही ये प्लान 1799 रुपये से बढ़कर 1999 रुपये का हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : करोड़ों JIO यूजर्स को चुपके से तगड़ा झटका, महंगे हुए 19 प्लान, जारी हुई अपडेट लिस्ट

First published on: Jun 28, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version