---विज्ञापन---

करोड़ों JIO यूजर्स को चुपके से तगड़ा झटका, महंगे हुए 19 प्लान, जारी हुई अपडेट लिस्ट

Jio Hike All Prepaid And Postpaid Plan : जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों का झटका दिया है। कंपनी ने अपने सभी प्लान महंगे कर दिए हैं। प्रीपेड प्लान के साथ पोस्टपेड प्लान की भी कीमत बढ़ाई है। अब आपको जियो का सिम इस्तेमाल करने पर ज्यादा रकम खर्च करनी होगी। जानें, कौन सा प्लान कितना महंगा हुआ है:

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Jun 28, 2024 08:27
Share :
Jio
जियो ने सारे प्लान किए महंगे।

Jio Hike Recharge Plan : अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को चुपके से तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। कीमतों में बढ़ोतरी प्रीपेड प्लान के साथ पोस्टपेड प्लान में भी हुई है। अतिरिक्त डेटा के रिचार्ज भी महंगे हो गए हैं। यह बढ़ोतरी 3 जुलाई से लागू होगी। सालाना प्लान पर भी 340 रुपये से 600 रुपये बढ़े हैं। 1559 रुपये वाला प्लान 3 जुलाई से 1899 रुपये में मिलेगा। वहीं 2999 रुपये वाला प्लान 600 रुपये बढ़कर 3599 रुपये का हो गया है।

155 वाला रिचार्ज हुआ 34 रुपये महंगा

कंपनी ने सबसे सस्ते एक महीने के रिचार्ज वाले प्लान में 34 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह 155 रुपये का था, जो अब 189 रुपये का हो गया है। इसी प्रकार 399 रुपये वाला प्लान 449 का हो गया है। 479 रुपये वाला दो महीने वाला प्लान 579 रुपये का और 533 रुपये वाला प्लान 629 रुपये का हो गया है।

---विज्ञापन---

सालाना प्लान पर बढ़े इतने रुपये

सालाना प्लान पर भी 340 रुपये से 600 रुपये बढ़े हैं। 1559 रुपये वाला प्लान 3 जुलाई से 1899 रुपये में मिलेगा। वहीं 2999 रुपये वाला प्लान 600 रुपये बढ़कर 3599 रुपये का हो गया है।

डेटा भी हुआ महंगा

कंपनी ने अपने डेटा वाले प्लान भी महंगे किए हैं। 15 रुपये वाला प्लन अब 19 रुपये में मिलेगा। इसमें 1 GB डेटा मिलता है। 25 रुपये वाला 29 में और 61 रुपये वाला 69 रुपये में मिलेगा। 25 रुपये वाले में 2 GB और 61 रुपये वाले में 6 GB डेटा मिलता है।

पोस्टपेड प्लान में भी बढ़ोतरी

कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान भी महंगे कर दिए हैं। 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का मिलेगा। वहीं 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये में दिया जाएगा। इनके भी नए बिल 3 जुलाई से लागू होंगे।

यह भी पढ़ें : WhatsApp AI के साथ ला रहा है एक और बड़ा अपडेट, अब आएगा असली मजा!

 

HISTORY

Edited By

Rajesh Bharti

Edited By

Vijay

First published on: Jun 27, 2024 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें