IQOO Z9x 5G Launch Price in India: आईक्यूओओ का सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। शानदार कैमरा और तगड़ी बैटरी सपोर्ट वाले आईक्यूओओ जेड9 एक्स 5जी फोन को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। अपने सेगमेंट में स्लिम और IP64 रेटिंग के साथ आने वाला ये फोन कई तरह से लोगों के बीच अपनी खास जगह बना सकता है। बजट फ्रेंडली फोन में आईक्यूओओ जेड9एक्स 5जी भी शामिल हो गया है, आइए आईक्यूओओ जेड9एक्स की कीमत, उपलब्धता और खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
IQOO Z9x 5G Price and Availability
आईक्यूओओ जेड9x 5G में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1, एक 4 एनएम प्रोसेसर है, जो इसको अपने सेगमेंट में सबसे तेज स्मार्टफोन बनाता है। आईक्यूओओ जेड9x को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम की कीमत 12,999 रुपये, 6GB रैम की कीमत 14,499 रुपये और 8GB रैम की कीमत 15,999 रुपये है।
उपलब्धता की बात करें तो आईक्यूओओ जेड9x 5G की बिक्री 21 मई से शुरू होगी। इस फोन को अमेजन इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस दौरान ग्राहक को ICICI और SBI बैंक कार्ड का यूज करके 1,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकेगा। इसके अलावा 500 रुपये का अमेजन वाउचर डिस्काउंट भी हासिल कर सकते हैं।
IQOO Z9x Specifications
आईक्यूओओ जेड9एक्स 5जी में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जो 100nits लोकल पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ है। फोन में 8GB + 8GB Extended Ram मिलता है। जबकि, 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा भी मिलती है।
Stay unstoppable with the #iQOOZ9x featuring IP64 rating, ensuring protection against dust and water splashes. Stay #FullDayFullyLoaded and prepared for any challenge that comes your way! 💪🌊
Know More – https://t.co/58Yr6ODi7T
Watch Now – https://t.co/RXBP9CBePr#iQOO… pic.twitter.com/BtM6dvd377— iQOO India (@IqooInd) May 16, 2024
फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं जो 300% इमर्सिव ऑडियो बूस्टर के साथ है। अपने सेगमेंट में ये पहला डिवाइस है जो धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। अन्य खासियत की बात करें तो इस फोन में 14 फनटच ओएस है जो एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है। ये 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ है।
ये भी पढ़ें- 50MP कैमरे के साथ Motorola Edge 50 Fusion लॉन्च
IQOO Z9x 5G Battery
आईक्यूओओ जेड9एक्स 5जी में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके साथ 44W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स को सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग के साथ 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। दावा है कि एक बार की चार्जिंग के साथ यूजर अपने फोन को स्टैंड बाय मोड में 2 दिनों तक यूज कर सकता है।
IQOO Z9x 5G Camera
कैमरे की बात करें तो आईक्यूओओ जेड9एक्स में 50MP का AI कैमरा मिलता है। दावा है कि फोन के कैमरे से बिल्कुल वैसी तस्वीर क्लिक होगी जैसा आप अपने सामने देख रहे होंगे।
ये भी पढ़ें- 3,709 रुपये में घर ले आएं Google Pixel 8a!