---विज्ञापन---

iQOO Neo 7: जल्द होने वाली है धांसू 5जी की एंट्री, पहले ही जान लें निओ 7 की खासियत और कीमत

iQOO Neo 7 Launch Date Price in India: भारत में 5जी की घोषणा होने के बाद से मार्केट में कई नए स्मार्टफोन उतारे जा रहे हैं। इनमें सभी फोन 5जी सपोर्ट के साथ आ रहे हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO भी भारतीय टेक बाजार में अपना अच्छा प्रदर्शन देने की कोशिश में लगी हुई है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Oct 17, 2022 13:34
Share :
iqoo neo 7 Launch, iqoo neo 7

iQOO Neo 7 Launch Date Price in India: भारत में 5जी की घोषणा होने के बाद से मार्केट में कई नए स्मार्टफोन उतारे जा रहे हैं। इनमें सभी फोन 5जी सपोर्ट के साथ आ रहे हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO भी भारतीय टेक बाजार में अपना अच्छा प्रदर्शन देने की कोशिश में लगी हुई है।

कंपनी एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन को मार्केट में उतार रही है। iQOO Neo 6 के बाद अब भारत में iQOO निओ 7 लॉन्च होने के लिए तैयार है। इस फोन को जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

iQOO Neo 7 Launch Date in India

भारत में iQOO अपना नया 5G स्मार्टफोन जल्द पेश करने वाला है। आईक्यूओओ निओ 7 को 20 अक्टूबर, 2022 को भारत में लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक Weibo हैंडल के जरिए दी है। आइए लॉन्च होने से पहले ही इसके बारे में जानते हैं।

अभी पढ़ें Moto E22s जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें कीमत और खासियत

---विज्ञापन---

iQOO Neo 7 Specifications

बताया जा रहा है कि iQOO निओ 7 में 6.78-इंच का Samsung E5 एमोलेड डिस्प्ले होगा। इसकी स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। फोन को एक शानदार कैमरा मॉडल्युल डिजाइन के साथ है। इस फोन में एक फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, एनफसी (NFC) कनेक्टिविटी और आईआर (IR) ब्लास्टर जैसे फीचर्स हो सकते हैं। फोन में एक इंडिपेंडेंट डिस्प्ले चिप प्रो+ और हीट मैनेजमेंट के लिए लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है।

iQOO Neo 7 Battery and Camera

इसमें 5000mAh की बैटरी है जो 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसके बारे में एक टीजर से जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि मिनटों में ये फोन फुल चार्ज हो सकता है। अगर कैमरे की बात करें तो इसके बैक में मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 766V होगा। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

अभी पढ़ें Online Shopping Fraud: भारी छूट देखकर ना खाएं धोखा! जान लें बचाव के ये टिप्स

iQOO Neo 7 Price and Availability in India

iQOO निओ 7 में Mediatek Dimensity 9000+ SoC प्रोसेसर हो सकता है। फोन को 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। कीमत की बात करें को उम्मीद है कि भारत में iQOO निओ 7 को 41,190 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

 

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 16, 2022 11:28 AM
संबंधित खबरें