---विज्ञापन---

iPhone SE4: एप्पल करने वाला है बड़ा धमाका…सस्ते में मिलेगा iPhone 16 का मजा! रिपोर्ट में खुलासा

iPhone SE4 Launch Date Specifications: एप्पल जल्द ही अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें आपको iPhone 16 वाले AI फीचर्स का मजा मिलने वाला है जिसे कंपनी ने iOS 18.2 अपडेट के साथ रोल आउट किया है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 19, 2024 08:49
Share :
iPhone SE4

iPhone SE4 Launch Date Specifications: एप्पल ने हाल ही में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था जिसके बाद से सभी iPhone के SE4 मॉडल का वेट कर रहे हैं जो 2025 में आने की उम्मीद है। Apple के बजट-फ्रेंडली लाइनअप में SE सीरीज सबसे पॉपुलर है जो पावरफुल फीचर सस्ते में ऑफर करती है। iPhone SE3 को 2022 में लॉन्च किया गया था जो Apple का सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन भी बन गया था, जिसने मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट को हिला कर रख दिया था।

हालांकि, Apple को नेक्स्ट GEN का iPhone SE लॉन्च किए हुए दो साल से ज्यादा टाइम हो चूका है, लेकिन 2025 में कंपनी इस नए डिवाइस के साथ बड़ा धमाका कर सकती है। ये सिर्फ न केवल एक नया iPhone SE4 होगा, बल्कि Apple इसमें कुछ बड़े बदलाव भी पेश करेगा, जो इसे अपने पिछले मॉडल की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड बना देगा।

---विज्ञापन---

Image

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में खुलासा

Apple 2025 की शुरुआत में iPhone SE4 को पेश कर सकता है, जो पिछले SE रिलीज पैटर्न जैसा लग रहा है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया है कि, डिवाइस का प्रोडक्शन दिसंबर 2024 में शुरू हो गया है और 2025 की पहली तिमाही में कंपनी इसे लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एप्पल इसे मार्च के आखिरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में पेश कर सकती है। हालांकि Apple ने ऑफिशियल तौर पर रिलीज डेट कंफर्म नहीं की है। फोन अगले साल की शुरुआत में नए iPad Air मॉडल और अपडेटेड मैजिक कीबोर्ड के साथ लॉन्च होगा।

---विज्ञापन---

Image

iPhone SE4 डिजाइन और डिस्प्ले अपग्रेड

iPhone SE4 का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खासियतों में से एक माना जा रहा है। नेक्स्ट GEN iPhone में iPhone 14-स्टाइल डिजाइन देखने को मिल सकता है, जिसमें 6.1-इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले होगा। यह अपग्रेड एक बड़ी छलांग होगी, क्योंकि मौजूदा iPhone SE में बहुत छोटा 4.7-इंच LCD डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले और डिजाइन में बदलाव के साथ iPhone SE4 में एक और बदलाव की उम्मीद है, जिसमें होम बटन और टच आईडी को हटाकर फेस आईडी को ऐड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल करने का बदल जाएगा तरीका! आ रहा है ये सबसे कमाल फीचर 

Image

मिलेंगे iPhone 16 सीरीज वाले AI फीचर्स

हालांकि, इसमें कोई डायनेमिक आइलैंड नहीं होगा, क्योंकि कहा जा रहा है कि Apple इस सुविधा को अभी अपने फ्लैगशिप iPhones के लिए ही रखेगा। iPhone SE4 के पुराने नॉच डिजाइन के साथ बने रहने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि नॉच में iPhone 16 की तरह ही 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। जो कैमरा के मामले में आपको सस्ते में iPhone 16 का मजा देगा। इतना ही नहीं इसमें iPhone 16 सीरीज वाले AI फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, iPhone SE4 में एक्शन बटन शामिल होने की उम्मीद है, जिसे Apple ने iPhone 15 Pro लाइनअप के साथ पेश किया था।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 19, 2024 08:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें