---विज्ञापन---

गैजेट्स

iPhone 16e नहीं! OnePlus, Samsung, iQOO और Google के ये फोन हैं ज्यादा पावरफुल

iPhone 16e Alternatives: iPhone 16e की जगह अगर आप ज्यादा पावरफुल स्मार्टफोन चाहते हैं, तो OnePlus, Samsung, iQOO, Realme और Google के स्मार्टफोन बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 20, 2025 14:53

iPhone 16e Alternatives: Apple ने iPhone 16e को कल 19 फरवरी को ग्लोबल और भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। यह डिवाइस अपने प्राइस और फीचर्स की वजह से चर्चा में है, क्योंकि ये कंपनी का किफायती फोन है। हालांकि, अगर आप इसी बजट में ज्यादा पावरफुल डिवाइस की तलाश में हैं, तो OnePlus, Samsung, iQOO, Realme और Google आपके लिए कुछ खास ऑप्शन लाते हैं। इन स्मार्टफोन्स में बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसिंग पावर मिलती है, जो iPhone 16e से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी डिवाइस हैं।

OnePlus 13R

OnePlus 13R एक दमदार स्मार्टफोन है, जो 39,999 रुपये की कीमत में आता है। इसमें 6.78-इंच LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, Android 15 और OxygenOS 15 है। फोन में 50MP मेन कैमरा, 50MP टेलीफोटो लेंस (2x ज़ूम) और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

---विज्ञापन---

 iQOO 13

इस डिवाइस की कीमत 54,999 है और इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट की सुविधा है। यह चिर एक हाई परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी देता है। इसका इसके अलावा फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले की सुविधा है। साथ ही इसमें बेहतर कैमरा क्वालिटी और बैटरी बैकअप दिया गया है।

स्मार्टफोन प्रोसेसर डिस्प्ले कैमरा कीमत
iPhone 16e A18 Bionic 6.1″ OLED, 60Hz 48MP+12MP ₹59,900
OnePlus 13R Snapdragon 8 Gen 3 6.78″ AMOLED, 120Hz 50MP+50MP+8MP ₹39,999
iQOO 13 Snapdragon 8 Elite 6.7″ AMOLED, 144Hz 50MP+50MP+13MP ₹54,999
Samsung Galaxy S24 FE Exynos 2400e 6.7″ Full HD+, 120Hz 50MP+12MP+10MP ₹50,999
Realme GT 7 Pro Snapdragon 8 Elite 6.74″ AMOLED, 120Hz 50MP+50MP+8MP ₹45,999
Google Pixel 8a Google Tensor G3 6.1″ OLED, 120Hz 64MP+13MP ₹37,999

Samsung Galaxy S24 FE

Samsung Galaxy S24 FE 5G को 50,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है। इसमें 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस डिवाइस में 6.7-इंच Full HD+ डिस्प्ले और 50MP+12MP रियर कैमरा सेटअप है। कंपनी ने फोन में Exynos 2400e प्रोसेसर दिया है, जो इसे बेस्ट परफॉर्मेंस देता है।

---विज्ञापन---

Realme GT 7 Pro

Realme GT 7 Pro भी क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है, जो इसे हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बनाता है। इसमें 120FPS गेमिंग सपोर्ट और AI पावर्ड डिस्प्ले है, जो इसे गेमर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है। इसके अलावा डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है।

Google Pixel 8a

Google Pixel 8a को फ्लिपकार्ट पर 37,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस डिवाइस में 6.1-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में Google Tensor G3 चिपसेट और 64MP+13MP कैमरा सेटअप है।

यह भी पढ़ें – JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन; Airtel के ये प्लान देंगे प्रीमियम कंटेंट का मजा

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 20, 2025 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें