---विज्ञापन---

लो जी! लीक हो गई iPhone 16 की लॉन्च डेट, फीचर्स भी आए सामने; कीमत होगी इतनी

iPhone 16 Leaks: क्या आप भी एप्पल की नई iPhone 16 सीरीज में से कोई स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? तो जल्द ही आपका इंतजार खत्म होने वाला है। लीक्स में फोन के फीचर और कीमत सामने आ गई है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 29, 2024 10:20
Share :
iPhone 16 Leaks

iPhone 16 Leaks: एप्पल iPhone 16 सीरीज को सितंबर 2024 में लॉन्च कर सकता है। इस सीरीज के तहत कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पेश कर सकती है। रेगुलर और प्लस वेरिएंट में इस बार डिजाइन में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है जो कुछ लोगों को iPhone 12 की याद दिला सकता है। डिजाइन के साथ-साथ iPhone 16 से जुड़े कई डिटेल्स भी सामने आ गए हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…

iPhone 16 में होंगे ये अपग्रेड

MacRumors के अनुसार, Apple iPhone 16 में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और कम बिजली की खपत के लिए माइक्रो-लेंस तकनीक के साथ 6.1-इंच OLED स्क्रीन मिल सकता है। इस बार स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट दे सकती है। मॉडल iOS 18 में जनरेटिव AI फीचर्स के लिए A18 चिपसेट और अपग्रेडेड न्यूरल इंजन का इस्तेमाल कर सकता है।

---विज्ञापन---

शानदार होगा कैमरा

ये नया मॉडल एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करेगा। iPhone 16 में 8GB RAM और 512GB तक स्टोरेज मिल सकती है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 48MP + 12MP रियर और 12MP सेल्फी लेंस मिल सकता है।

Image

---विज्ञापन---

फोन को ठंडा रखेगा खास सिस्टम

फोन में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,561mAh की बैटरी हो सकती है। मॉडल एक बेहतर ग्राफीन थर्मल सिस्टम ला सकता है जो इसे ठंडा रखेगा। अन्य हाइलाइट्स के लिए, iPhone 16 में वाई-फाई 7, एक एक्शन बटन और एक ‘कैप्चर बटन’ हो सकता है। नया कैप्चर बटन डिवाइस पर कई तरह की फोटो/वीडियो शूटिंग एबिलिटीज को अनलॉक कर सकता है।

iPhone 16 की कीमत

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 की कीमत मौजूदा रेगुलर मॉडल जितनी ही हो सकती है। iPhone 15 को भारत में सितंबर 2023 में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हमें उम्मीद है कि iPhone 16 के मामले में कीमत वही रहेगी। स्मार्टफोन 5 कलर White, Black, Pink, Blue और Green में आ सकता है।

Image

iPhone 16 रिलीज़ की तारीख

Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 की घोषणा की तारीख 10 सितंबर हो सकती है। डिवाइस की पहली सेल 20 सितंबर से शुरू हो सकती है। यह iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लॉन्च की तारीख भी हो सकती है। हालांकि, Apple ने अभी तक इनमें से किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 29, 2024 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें