TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

iPhone 15 Pro Max की तस्वीर लीक, ऐसा हो सकता है फोन का डिजाइन!

iPhone 15 Pro Max Image Leaked: एप्पल की ओर से आईफोन 14 को लॉन्च किया जा चुका है जिसके बाद से एप्पल प्रेमियों को आईफोन 15 का इंतजार है। इससे संबंधित कई डिटेल्स का खुलासा पहले से हो चुका है। फोन को लेकर तरह-तरह की लीक्स और अफवाएं आईफोन 14 के लॉन्च होने के बाद […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 2, 2023 10:55
Share :

iPhone 15 Pro Max Image Leaked: एप्पल की ओर से आईफोन 14 को लॉन्च किया जा चुका है जिसके बाद से एप्पल प्रेमियों को आईफोन 15 का इंतजार है। इससे संबंधित कई डिटेल्स का खुलासा पहले से हो चुका है। फोन को लेकर तरह-तरह की लीक्स और अफवाएं आईफोन 14 के लॉन्च होने के बाद से ही आनी शुरू  हैं।

इस साल के मोस्ट आवेटेड आईफोन 15 सीरीज की एक और नई जानकारी लीक हुई है। इस सीरीज में शामिल टॉप मॉडल आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) का 3डी मॉडल लीक हो गया है।

और पढ़िए –Vivo V27 series: 50MP सेल्फी कैमरा, 66W फास्ट चार्जिंग और भी कई धांसू फीचर्स के साथ आया कलर चेंजिंग स्मार्टफोन, जानिए कीमत से लेकर…

ऑनलाइन लीक से पता चला है कि आईफोन 15 प्रो मैक्स को मोटी बॉडी के साथ लाया जाएगा। इसमें किसी तरह का कोई फिजिकल बटन नहीं मिलेगा। टिपस्टर आइस यूनिवर्स की ओर से एक ट्वीट किया गया है जिससे पता चला है कि आईफोन 13 प्रो मैक्स की तुलना में फ्रेम पतला है।

iPhone 15 Series (Expected)

  • आईफोन 15 (iPhone 15)
  • आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus)
  • आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro)
  • आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max)

आईफोन 15 प्रो मैक्स के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक डिटेल्स में फोन के बारे में अन्य जानकारी भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आईफोन 15 प्रो मैक्स में फ्रॉस्टेड प्रोसेस हो सकता है। फोन में अलॉय मिडल फ्रेम, टाइप-सी समेत किसी तरह का कोई फिजिकल बटन डिजाइन नहीं मिलेगा।

अफवाहों में पहले पता चल चुका था कि इसमें सैमसंग का 2,500 निट्स डिस्प्ले पैनल होगा। इसके अलावा ये भी पता चल चुका था कि इसमें एक पेरिस्कोप फोल्डिंग जूम कैमरा होगा। अभी तक इसके सिर्फ टॉप-एंड आईफोन मॉडल में आने की जानकारी है।

और पढ़िए –Twitter की नई पॉलिसी जारी, अब  Violent ट्वीट किया तो डिलीट होगा अकाउंट

बता जा रहा है कि आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 15 प्रो में हैप्टिक फीडबैक होगा। इसमें सॉलिड-स्टेट बटन, बढ़ी हुई रैम और एक टाइटेनियम फ्रेम जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 01, 2023 04:14 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version