---विज्ञापन---

iPhone 13 Pro Max को खरीदने की मची लूट, यहां मिल रहा है सिर्फ 14 हजार रुपये में!

iPhone 13 Pro Max Price Discount Sale: आईफोन का लेटेस्ट मॉडल मार्केट में आता नहीं कि उसे खरीदने वालों की लंबी लाइन लग जाती है। हालांकि, फोन की कीमत अधिक होने पर कईयों की इच्छा पूरी नहीं हो पाती है और वो फोन को खरीदने का प्लान आगे कर देते हैं। कीमत ज्यादा होने के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 6, 2023 12:25
Share :
iPhone 13 Pro, iphone 13 pro max 256gb, iphone 13 pro max price, iphone 13 pro max 128gb, iphone 13 pro max 1tb,

iPhone 13 Pro Max Price Discount Sale: आईफोन का लेटेस्ट मॉडल मार्केट में आता नहीं कि उसे खरीदने वालों की लंबी लाइन लग जाती है। हालांकि, फोन की कीमत अधिक होने पर कईयों की इच्छा पूरी नहीं हो पाती है और वो फोन को खरीदने का प्लान आगे कर देते हैं।

कीमत ज्यादा होने के कारण अगर आप भी आईफोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए फेसबुक मार्केटप्लेस एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। दरअसल, यहां पर आईफोन 13 प्रो मैक्स को काफी कम कीमत में लिस्ट किया गया है। आइए जानते हैं कि कैसे आप आईफोन 13 प्रो मैक्स को कैसे सिर्फ 14 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।

और पढ़िए – SAMSUNG Galaxy F14 5G हुआ बेहद सस्ता, ऑफर्स जानकर आप भी चाहेंगे खरीदना!

आईफोन 13 प्रो मैक्स ऐसे हुआ सस्ता

आईफोन 13 प्रो मैक्स को फेसबुक मार्केटप्लेस पर लोकल सेलर्स बेच रहे हैं। हालांकि, बेचा जा रहा मॉडल ऑरिजिनल नहीं है बल्कि इसकी फर्स्ट कॉपी बेची जा रही है। अगर इसे फेक आईफोन कहा जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं है। इस तरह का फोन 80 फीसदी तक बिल्कुल असली आईफोन जैसा नजर आता है, मगर ये फीचर्स के मामले में काफी पीछे रह जाते हैं।

कितने का मिलता है नकली आईफोन 13 प्रो मैक्स?

फेसबुक मार्केटप्लेस पर आईफोन 13 प्रो मैक्स का फर्स्ट कॉपी लगभग 14 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक के बीच मिल रहा है। इस तरह का फोन सिर्फ शो ऑफ के लिए लिया जा सकता है। हालांकि, फीचर्स के लिए लेना चाहते हैं तो आपको इसका असली मॉडल लेना चाहिए। इन फोन का मुकाबला असली आईफोन के सिमिलर मॉडल से नहीं किया जा सकता है।

और पढ़िए – Realme C55 5G: मिनी कैप्सूल वाला पहला रियलमी फोन भारत में लॉन्च, मिला 16GB डायनामिक रैम और भी बहुत कुछ

अगर आपको एक अच्छा फोन चाहिए तो बेहतर है कि 20 हजार रुपये के बजट में स्मार्टफोन खरीद लें। आप बेहतर फीचर्स और लंबे समय तक चलने वाला फोन खरीद सकते हैं। इतने रुपये खर्च करके एंड्रॉइड फोन ही लेना सही रहेगा। इसके अलावा आईफोन को सस्ते में बेचने जैसे कई घोटले भी होते हैं, जो आपके बैंक खाते को भी खाली कर सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन खरीदारी करते समय लापरवाही ना करें।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Apr 06, 2023 11:50 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें