---विज्ञापन---

यहां मिल रहा है 65900 का iPhone सिर्फ 34850 में! जानें क्या है दिलचस्प ऑफर?

iPhone 12 Price Cut Discount Sale: एप्पल ने टेक दुनिया में कई आईफोन पेश किए हैं। हर साल कंपनी धांसू फीचर्स के साथ अपना नया मॉडल लेकर आता रहता है। इस साल भी कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज को भारत समेत अन्य देशों में पेश किया है। ऐसे में पहले से मौजूद मॉडल्स की कीमतों […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 4, 2022 22:41
Share :
iPhone 12 Price Cut Discount Sale, iPhone 12 Amazon

iPhone 12 Price Cut Discount Sale: एप्पल ने टेक दुनिया में कई आईफोन पेश किए हैं। हर साल कंपनी धांसू फीचर्स के साथ अपना नया मॉडल लेकर आता रहता है। इस साल भी कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज को भारत समेत अन्य देशों में पेश किया है। ऐसे में पहले से मौजूद मॉडल्स की कीमतों पर असर पड़ा और वो पहले की तुलना में कम कीमत में मिलने लगे।

अभी पढ़ें Aadhaar Card को लॉक करने का ये है आसान तरीका, मिनटों में सिक्योर हो जाएगा आपका कार्ड

---विज्ञापन---

अमेजन-फ्लिपकार्ट समेत कर्ई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 को फेस्टिवल सेल के दौरान सस्ते में बेचा गया। हालांकि, त्यौहारी सीजन खत्म होने के बाद भी आईफोन पर अलग-अलग ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

आज हम आपको 65,900 रुपये की कीमत वाले आईफोन 12 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सिर्फ 34850रुपये में सेल किया जा रहा है। आइए इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

iPhone 12 Price Discount Sale

आईफोन 12 का 64जीबी वेरिएंट 65,900 रुपये की जगह 48,900 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर कुल छूट 26 प्रतिशत तक दी जा रही है। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो सकती है।

अभी पढ़ें Nothing Ear Stick पर भारी छूट, यहां से खरीदना होगा फायदे का सौदा!

iPhone 12 Price Exchange Offer

आईफोन 12 को आप एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का लेटेस्ट फोन बदलना होगा, जिसके बाद ही इस ऑफर का पूरा लाभ मिल सकेगा। यहां पर आईफोन 12 को 14,050 रुपये तक के एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में आईफोन 12 की कीमत 38,850 रुपये तक पड़ सकती है। आप चाहें तो फोन पर मिल रहे अन्य एडिश्नल ऑफर्स को भी एड कर सकते हैं। ऐसे में आईफोन 12 की कीमत और कम हो सकती है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 04, 2022 04:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें