---विज्ञापन---

Nothing Ear Stick पर भारी छूट, यहां से खरीदना होगा फायदे का सौदा!

Nothing Ear Stick Flipkart Sale: नथिंग ने अपने फोन (1) को लॉन्च करने के बाद भारतीय बाजार में नथिंग ईयर स्टिक (Nothing Ear Stick) को पेश किया। अब इसे फ्लिपकार्ट पर सेल (Flipkart Sale) के लिए उपलब्ध कर दिया है। नथिंग ईयर स्टिक को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है। टेक कंपनी के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 4, 2022 15:53
Share :
Nothing Ear Stick, Nothing Ear Stick Flipkart Sale

Nothing Ear Stick Flipkart Sale: नथिंग ने अपने फोन (1) को लॉन्च करने के बाद भारतीय बाजार में नथिंग ईयर स्टिक (Nothing Ear Stick) को पेश किया। अब इसे फ्लिपकार्ट पर सेल (Flipkart Sale) के लिए उपलब्ध कर दिया है। नथिंग ईयर स्टिक को भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है।

टेक कंपनी के अनुसार 17 नवंबर को सामान्य बिक्री पर जाने से पहले 14 नवंबर को ईयर स्टिक की सीमित गिरावट होगी। आइए नथिंग ईयर स्टिक की कीमत और खासियत जानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Best Gadgets for Students: स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है ये 5 गैजेट्स, पढ़ाई करने में आएगा दुगना मजा!

Nothing Ear Stick Price in India

नथिंग और फ्लिपकार्ट नथिंग ईयर स्टिक की कीमत पर छूट के साथ पेशकश करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन यूजर्स के लिए आगामी ईयर स्टिक पर 1,000 रुपये, जिनके पास पहले से नथिंग है। भारत में नथिंग ईयर स्टिक की कीमत 8,499 रुपये निर्धारित की गई है। भारत में इसे 17 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

---विज्ञापन---

नथिंग ईयर स्टिक की 14 नवंबर से सेल शुरू

TWS पर विशेष छूट का इस्तेमाल 14 नवंबर को 12:00 बजे से किया जा सकता है। ये एक लिमिटेड टाइम सेल होगी जो एक दिन तक चलेगी। ये छूट 17 नवंबर से नथिंग ईयर स्टिक की भारतीय बिक्री (Nothing Ear Stick Flipkart Sale) शुरू होने के बाद भी उपलब्ध होगी। हेडफोन धूल, पानी और पसीने के प्रतिरोध के लिए IP54 प्रमाणित हैं। हेडफोन में इन-ईयर डिटेक्शन की भी सुविधा है।

10 घंटे का बैटरी बैकअप

अन्य बातों के अलावा, नथिंग ईयर स्टिक हेडफ़ोन 12.6 मिमी डायनेमिक ड्राइवरों से लैस हैं। नथिंग के हेडफ़ोन को एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक सुनने का समय और 3 घंटे तक का टॉकटाइम देने के लिए कहा जाता है। इस बीच, नथिंग ईयर स्टिक केस को 29 घंटे तक सुनने का समय और 12 घंटे तक का टॉकटाइम प्रदान करने के लिए कहा गया है।

अभी पढ़ें ना कोई बिजली खर्च, ना कोई झनझट! मिनटों में कमरा गर्म कर देता है ये हीटर

यूएसबी टाइप-सी होगा चार्ज

नथिंग ईयर स्टिक हल्का है, जिसका वजन नथिंग ईयर 1 के 4.7 ग्राम की तुलना में 4.4 ग्राम है। नथिंग ईयर स्टिक एक जोड़ी ईयरबड्स और एक यूएसबी टाइप-सी केबल के साथ चार्जिंग केस के साथ आता है। नथिंग ईयर स्टिक केस में कुंडा डिज़ाइन भी है।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 04, 2022 02:40 PM
संबंधित खबरें