---विज्ञापन---

लाखों iPhone यूजर्स के लिए आ रहा है एक और बड़ा अपडेट, मिलेंगे ये 3 नए फीचर्स

Apple Intelligence Features: लाखों आईफोन यूजर्स के लिए एप्पल जल्द ही एक और नया अपडेट ला रहा है जिसके साथ कई नए फीचर्स मिलेंगे। भारतीय यूजर्स के लिए ये अपडेट सबसे खास होगा। चलिए जानें क्यों...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 27, 2025 14:04
Share :
iOS 18.4 Update Features

iOS 18.4 Update Features: एप्पल जल्द ही एप्पल इंटेलिजेंस का अगला बड़ा अपडेट iOS 18.4 रोल आउट करने वाला है। कहा जा रहा है कि कंपनी अप्रैल में इसे पेश कर सकती है। इस अपडेट से AI में बड़े अपडेट पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी अक्टूबर 2024 से Apple इंटेलिजेंस फीचर को रोल आउट कर रही है। हालांकि, WWDC 2024 में आने वाले कुछ बड़े फीचर अभी तक मिसिंग हैं। उदाहरण के लिए, सिरी ओवरहाल और न्यू लैंग्वेज सपोर्ट मिल सकता है। iOS 18.4 में एप्पल इंटेलिजेंस फीचर को और अधिक भाषाओं में रोल आउट किए जाने की भी उम्मीद है। आइए इस पर विस्तार से नज़र डालते हैं।

नहीं बदलनी पड़ेगी सेटिंग

फिलहाल, भारत में यूजर्स लैंग्वेज को US इंलिश या कनाडाई इंग्लिश में बदलकर Apple इंटेलिजेंस को यूज कर रहे हैं। इसके अलावा, Apple इंटेलिजेंस ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और यूके के कई क्षेत्रों में उपलब्ध है। हालांकि, इंडियन इंग्लिश में ये अभी तक नहीं आया है, लेकिन नए अपडेट के बाद ये सुविधाएं इंडियन इंग्लिश को सपोर्ट करेंगी, जिसका मतलब है कि यूजर्स को AI फीचर्स यूज करने के लिए डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं होगी।

---विज्ञापन---

AI के लिए न्यू लैंग्वेज सपोर्ट

इसका मतलब यह भी है कि अगर आप एक नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, जो Apple इंटेलिजेंस के लिए एलिजिबल है, तो Apple इंटेलिजेंस इस्तेमाल के लिए तैयार होगा। Apple ने पहले कंफर्म किया था कि अप्रैल में, एक सॉफ्टवेयर अपडेट कई नए लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें चीनी, अंग्रेजी (भारत), अंग्रेजी (सिंगापुर), फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, कोरियाई, पुर्तगाली, स्पेनिश, वियतनामी और अन्य भाषाओं को ऐड किया जाएगा।

iOS 18.4 में मिलेंगे ये 3 नए फीचर्स

न्यू Siri फीचर्स: iOS 18.4 एप्पल के Siri को और भी ज्यादा खास बना देगा, जो वर्चुअल असिस्टेंट को स्मार्ट बनाने का वादा करता है। यह अपडेट तीन बड़े Siri अपग्रेड पेश कर सकरा है जिसमें पर्सनल कॉन्टेक्स्ट, ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस और ऐप्स में एक्शन्स लेने कि सुविधा देगा।

नए इमोजी: हाल के वर्षों में Apple ने अपने स्प्रिंग iOS अपडेट के साथ लगातार नए इमोजी पेश किए हैं। ये एक ऐसा ट्रेंड है जो कंपनी इस बार भी जारी रख सकती है।
iGeeksBlog ने पहले ही इमोजी के लेटेस्ट बैच का खुलासा कर दिया है और अब Apple को उन्हें iOS में लाना है। इस साल के नए अपडेट में फिंगरप्रिंट, आंखों के नीचे बैग वाला चेहरा, जड़ वाली सब्जी, पत्ती रहित पेड़, छींटे और फावड़ा शामिल हैं।

बेहतर न्यूज समरी: अभी के लिए एप्पल ने अपने न्यूज समरी फीचर्स को बंद कर दिया है, क्योंकि यह ठीक से काम नहीं कर रहा था और गलत जानकारी दे रहा था। हालांकि, iOS 18.4 अपडेट के साथ इसे फिर से पेश किया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 27, 2025 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें