---विज्ञापन---

Instagram New Avtar Feature: आ गया कमाल का नया फीचर! ऐसे क्रिएट करें अपना अवतार

Instagram New Avtar Feature: इंस्टाग्राम अपने ग्राहकों के लिए हर दिन इतने सारे अपडेट लाता रहता है कि कभी-कभी अपडेट की प्रोसेसिंग में आने वाली गड़बड़ियों के कारण यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं। वैसे यूजर्स को नए कमाले के फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें से एक विशेषता डिजिटल अवतार (Instagram Digital Avtar) है। व्हाट्सएप […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 12, 2022 11:33
Share :
Instagram Avtar Feature, Instagram Avtar Profile

Instagram New Avtar Feature: इंस्टाग्राम अपने ग्राहकों के लिए हर दिन इतने सारे अपडेट लाता रहता है कि कभी-कभी अपडेट की प्रोसेसिंग में आने वाली गड़बड़ियों के कारण यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं। वैसे यूजर्स को नए कमाले के फीचर्स भी मिलते हैं, जिनमें से एक विशेषता डिजिटल अवतार (Instagram Digital Avtar) है।

व्हाट्सएप पर अवतार फीचर (WhatsApp Avtar Feature) की काफी चर्चा हो रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फीचर इंस्टाग्राम पर पहले से मौजूद है। इंस्टाग्राम पर यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो (Instagram Profile Photo) की जगह अपने डिजिटल अवतार (Digital Avtar Profile) का भी यूज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

अगर आपने अभी तक अपने इंस्टाग्राम पर इस फीचर का यूज नहीं किया है तो आप इसे एक बार जरूर यूज करें। यहां इस खबर में हम आपको इंस्टाग्राम को अपना डिजिटल अवतार (Instagram New Avtar Feature) बनाने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

और पढ़िए –  Wind Generator: अब बेफिक्र होकर चलाएं कोई भी डिवाइस, नहीं आएगा बिजली का बिल

---विज्ञापन---

मेटा के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है ये सुविधा

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के अलावा मेटा आपको फेसबुक मैसेंजर के लिए 3डी अवतार (3D Avtar) बनाने की भी अनुमति देता है। अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना डिजिटल अवतार बनाना चाहते हैं तो आइए इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं।

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ओपन करें।
  •  इसके बाद राइट साइड आ रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
  • अब आपके सामने Screen पर Edit Profile का Option Show होगा।
  •  यहां आपको प्रोफाइल फोटो के पास एक अवतार आइकन दिखाई देगा।
  • यहां पर एडिट पिक्चर या अवतार का ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब 2 सेक्शन- नई प्रोफाइल फोटो और एक अवतार दिखेगा।
  • अवतार सेक्शन पर क्लिक करें और क्रिएट अवतार पर क्लिक करें।
  • अब आपको 2 विकल्प Sync your Avatar और Create New Avatar दिखाई देंगे।
  • अगर आपको नया अवतार बनाना है, तो क्रिएट न्यू अवतार पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने से आपके सामने स्किन टोन के कई विकल्प आ जाएंगे।
  • आपने कोई स्किन टोन नहीं चुना है।
  • इसके बाद नीचे आने वाले नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Hair Style को सेलेक्ट करना है और Done ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद सेव चेंजेस पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप इंस्टाग्राम पर अपना डिजिटल अवतार बना सकते हैं।

और पढ़िएElon Musk का नया फरमान जारी, इन 1.5 बिलियन अकाउंट्स को किया जाएगा डिलीट

ध्यान रहे कि ऊपर बताया गया तरीका Android के लिए है। ऐसा भी हो सकता है कि आपको आईफोन में ज्यादा स्टेप्स फॉलो करने पड़ें।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 11, 2022 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें