---विज्ञापन---

गैजेट्स

‘अघोरी बाबा’ ने Instagram पर प्रिया को लगाया चूना! शादी की टेंशन में गंवाए 6 लाख रुपये; जानें पूरा मामला  

Fake Astrologer Scam: बेंगलुरु की 24 वर्षीय महिला ने इंस्टाग्राम पर मिले एक फर्जी ज्योतिष के झांसे में आकर करीब 6 लाख रुपए गंवा दिए। चलिए जानें क्या है पूरा मामला

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 19, 2025 17:12
Fake Astrologer Scam

Fake Astrologer Scam: पिछले कुछ वक्त से ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालिया मामला बेंगलुरु से सामने आया है जहां 24 वर्षीय महिला ने इंस्टाग्राम पर मिले एक फर्जी ज्योतिषी के झांसे में आकर करीब 6 लाख रुपये गंवा दिए। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी शादी के बारे में सलाह लेने आई महिला को ज्योतिषीय अनुष्ठानों और पूजा-पाठ के नाम पर बड़ी रकम देने के लिए उकसाया गया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

इंस्टाग्राम से हुई शुरुआत

दरअसल, पीड़ित महिला प्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी की निवासी है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसके साथ कैसे फ्रॉड हुआ। पीड़ित महिला ने बताया कि 5 जनवरी को उसे ‘splno1indianastrologer’ नाम का एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिला, जिसमें एक अघोरी बाबा की तस्वीर लगी थी और ज्योतिष में विशेषज्ञता का दावा किया गया था। अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए प्रिया ने अकाउंट पर मैसेज किया और एक व्यक्ति ने उससे कंटेंट किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : गर्मियों से पहले सिर्फ 23990 में यहां मिल रहा है दमदार AC, देखें तीन बेस्ट Deals!

‘बाबा’ ने बताई ज्योतिषीय समस्याएं

इसके बाद व्हाट्सएप के जरिए उसके साथ अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ शेयर करने के बाद फ्रॉड करने वाले ने उसे बताया कि वह प्रेम विवाह करेगी, लेकिन उसकी कुंडली में कुछ ज्योतिषीय समस्याएं हैं। इसके लिए महिला को खास पूजा करके इन मुद्दों को हल करने की पेशकश की, जिसके लिए शुल्क भी देना पड़ा। शुरुआत में महिला को 1,820 रुपये देने के लिए कहा गया था।

---विज्ञापन---

बढ़ती गई पैसों की मांग

प्रिया ने बिना किसी हिचकिचाहट के सहमति जताते हुए पैसे भेज दिए। हालांकि, धीरे-धीरे ‘अघोरी बाबा’ प्रिया से उसकी भलाई और भावी वैवाहिक जीवन के लिए और ज्यादा पैसों की मांग करता है। जब तक प्रिया को एहसास हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है, तब तक वह लगभग 6 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी थी।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 19, 2025 05:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें