---विज्ञापन---

Infinix Hot 50: आ रहा है बारिश में चलने वाला धांसू फोन, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

Infinix Hot 50 launch Price and Features: इंफीनिक्स आज भारत में अपना एक और बजट फोन पेश करने वाला है जो प्राइस के हिसाब से सबसे दमदार फीचर्स पेश करने वाला है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 5, 2024 08:35
Share :
Infinix Hot 50 launch Price and Features

Infinix Hot 50 launch Price and Features: इंफीनिक्स इस साल के लिए अपना पहला Hot सीरीज स्मार्टफोन Infinix Hot 50 5G लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि आगामी स्मार्टफोन आज यानी 5 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। Infinix का दावा है कि Hot 50 5G इसी प्राइस रेंज में सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। कंपनी की माइक्रो-वेबसाइट ने फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है। चलिए इस नए दमदार फोन के बारे में विस्तार से जानें…

Infinix Hot 50 के स्पेसिफिकेशन

Infinix ने कंफर्म किया है कि Hot 50 5G सिर्फ 7.8mm की मोटाई के साथ एक स्लीक डिजाइन में आएगा। फोन को TUV SUD A-Level 60-महीने का फ़्लूएंसी सर्टिफिकेशन भी मिला है, इससे पता चलता है कि यह फोन 5 साल तक चल सकता है।

हल्की बारिश को झेल सकता है फोन

इसके अलावा, Hot 50 को धूल और छींटों से बचने के लिए IP54 सर्टिफिकेशन भी मिलता है, जिसका मतलब है कि यह पानी के छींटों और हल्की बारिश को झेल सकता है, लेकिन इसे गलती से भी पानी में न डुबाएं।

Image

मिलता है ये खास फीचर

फोन में वेट टच फीचर भी है जो गीले हाथों से या बारिश के दौरान फोन को इस्तेमाल करते समय इसकी टच को बेहतर बनाने में मदद करेगा। आसान शब्दों में कहें तो आप इसका यूज बारिश में भी कर सकते हैं।

दमदार है प्रोसेसर

इसके अलावा, लीक्स से पता चलता है कि फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर हो सकता है। यह 4GB/8GB स्टोरेज वैरिएंट और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है।

ये भी पढ़ें : अब हाथ धोकर WhatsApp के पीछे पड़े Elon Musk, X यूजर्स को दिया कमाल का फीचर

वर्टिकल कैमरा लेआउट

डिजाइन की बात करें तो Infinix Hot 50 5G एक वर्टिकल कैमरा लेआउट के साथ आता है जिसमें दाईं ओर फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह एक फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिला है जिसमें पंच होल स्टाइल नॉच है जिसमें फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।

Image

प्राइस 10 हजार से कम

Infinix ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Hot 50 5G फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। हालांकि, आने वाले बजट डिवाइस के बारे में सटीक कीमत और स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आपको अभी कुछ घंटे और इंतजार करना होगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Sep 05, 2024 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें