---विज्ञापन---

Whatsapp पर ऑन कर लें ये खास फीचर, स्कैमर्स भी हाथ जोड़ करेंगे ‘प्रणाम’

How to Secure my Whatsapp Account: अगर आप भी Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो इन दो खास फीचर्स के बारे में जरूर जान लें। ये दोनों फीचर आपको स्कैमर्स से बचा सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 21, 2024 10:55
Share :
How to Secure my Whatsapp Account

How to Secure my Whatsapp Account: पिछले कुछ सालों में, स्कैमर्स ने यूजर्स के अकाउंट को खाली करने के लिए नए-नए तरीके ईजाद किए हैं। नतीजतन, WhatsApp दुनिया भर में स्कैमर्स के लिए एक अड्डा बन गया है। कहीं ग्रुप बनाकर स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के फर्जी टिप्स दिए जा रहे हैं तो कहीं लॉटरी लगने की बात कही जाती है। अंत में स्कैमर्स इस प्लेटफॉर्म का यूज करके यूजर्स की मेहनत की कमाई उड़ा ले जाते हैं। हालांकि Whatsapp भी लगातार ऐसे स्कैम्स को रोकने के लिए नए-नए प्राइवेसी फीचर्स पेश कर रहा है। आज हम आपको एक ऐसे ही खास फीचर के बारे में बताएंगे जिससे आप स्कैमर्स से बच सकते हैं।

Two-Step Verification

Two-Step Verification, जिसे Two Factor ऑथेंटिकेशन (2FA) भी कहा जाता है, एक ऐसा WhatsApp फीचर है जो आपके अकाउंट में सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ देता है। एक बार इस सेटिंग को ऑन करने के बाद, WhatsApp आपसे एक अलग पिन बनाने के लिए कहेगा जो आपके अकाउंट के एक्सेस के लिए आपके बायोमेट्रिक्स के अलावा जरूरी होगा।

---विज्ञापन---

कैसे ऑन करें ये खास फीचर?

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करना भी काफी आसान है। इसके लिए आपको बस अपने प्राइमरी डिवाइस पर WhatsApp ओपन करना है और ऐप सेटिंग में जाएं। अब, ‘अकाउंट’ पर टैप करें और दिखाई देने वाली विंडो पर, आपको “Two-Step Verification” नाम का  एक ऑप्शन दिखाई देगा।

Two-Step Verification

---विज्ञापन---

इस पर क्लिक करें और WhatsApp अब आपसे 6 डिजिट का पिन एंटर करने के लिए कहेगा। एक बार ये फीचर ऑन होने के बाद, WhatsApp रेगुलर आपसे पिन एंटर करने के लिए कहेगा। ऐप आपको ईमेल एड्रेस लिंक करने का भी ऑप्शन भी देता है, जिसका यूज पिन भूल जाने की कंडीशन में उसे रीसेट करने के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Vivo T3 Pro 5G: बैटरी दौड़ेगी दिन-रात, अंधेरे में भी लेगा DSLR जैसी तस्वीरें

अननोन नंबर को ऐसे करें ब्लॉक

कई बार स्कैमर्स आपका विश्वास जीतने के लिए WhatsApp पर कॉल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप एक सेटिंग को ऑन कर लें तो आपको कोई भी अननोन नंबर से कॉल नहीं कर सकेगा। इसे ऑन करने के लिए आपको WhatsApp सेटिंग में जाना है और “प्राइवेसी” पर टैप करना है इधर आपको एक “कॉल” ऑप्शन दिखेगा। अब यहां से आपको “Silence Unknown Callers” ऑप्शन को ऑन कर देना है। बस इतना करते ही आपको कोई भी अनजान नंबर से कॉल नहीं कर सकेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Aug 21, 2024 10:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें