---विज्ञापन---

सावधान! आपके Smartphone में भी हो सकता है वायरस; Google ने बताए बचाव के तरीके

How to Remove Virus from Smartphone: कहीं आपके Smartphone में भी तो नहीं कोई खतरनाक वायरस, फटाफट जान लो इसके Signs और बचाव के तरीके...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 5, 2023 10:24
Share :
How to Remove Virus from Smartphone

How to Remove Virus from Smartphone : आजकल, मैलवेयर और अन्य हानिकारक सॉफ़्टवेयर से निपटना दुर्भाग्य से हमारे डिजिटल जीवन का हिस्सा बन गया है। फोन में कब कहां से कौन-सा वायरस आ जाए कहना काफी मुश्किल है। कुछ मामलों में तो मैलवेयर के जरिए भी हैकिंग अटैक देखने को मिले हैं। जिसके बाद बहुत से लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई गंवाई है। कई मालिसियस वायरस तो आपके फोन को पूरी तरह से कंट्रोल भी कर सकते हैं। जिससे बैंकिंग डिटेल्स चुराना किसी भी हैकर के लिए काफी आसान हो जाता है।

सौभाग्य से, Google ने एंड्रॉयड पर मैलवेयर से निपटने और यहां तक कि उसे हटाने के कुछ तरीके शेयर किए हैं, लेकिन इससे पहले हम आपको उन संकेतों के बारे में बताएंगे जो ये बताते हैं कि आपके फोन में कोई मैलवेयर है या नहीं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें वायरस से बचने के टिप्स

---विज्ञापन---

Smartphone में वायरस होने के Signs

  • फोन की स्पीड काफी स्लो हो जाती है।
  • Google उन अकाउंटस को अपने आप साइन आउट कर देता है जहां कंपनी को वायरस होने का खतरा लगता है।
  • कई बार स्मार्टफोन पर ऐसे पॉप-अप और विज्ञापन दिखते हैं जो वहां नहीं होने चाहिए।
  • कई बार कुछ ऐप्स जरूरत से ज्यादा स्टोरेज घेरने लगते हैं।
  • आपका ब्राउज़र अपने आप रैंडम वेबसाइटों या एडल्ट कंटेंट पर रीडायरेक्ट होने लगता है।
  • आपके दोस्तों और परिवार को ऐसे मैसेज प्राप्त होते हैं जो आपने कभी नहीं भेजे।

News 24 Whtasapp Channel

इस वीडियो से जानें कैसे हटाएं Virus Notification

वायरस से कैसे रखें खुद को सुरक्षित?

  • Google का कहना है कि सबसे पहले ये चेक करें कि आपका प्ले प्रोटेक्ट ऑन है या नहीं। अगर नहीं तो सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर इसे ऑन करें। इसके लिए प्ले स्टोर पर जाएं, प्रोफाइल आइकन पर टैप करें, प्ले प्रोटेक्ट पर जाएं, सेटिंग्स पर क्लिक करें और प्ले प्रोटेक्ट के साथ स्कैम ऐप्स को ऑन करें।
  • साथ ही अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट करें। अगर आपके डिवाइस पर अब सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिल रहे हैं, तो जितना जल्दी हो सके अपने डिवाइस को बदल लें।
  • Google Play स्टोर या ऐप स्टोर के बाहर से ऐप्स इंस्टॉल करने से बचें। इंटरनेट पर आज हर जगह आपको फ्री में पेड़ एपीके मिल जाएंगे लेकिन ये फ्री ऐप्स आपके बैंक अकाउंट को खाली भी कर सकते हैं। यहां तक की अगर कोई बैंक ऐप जिसे इंस्टॉल करने के लिए कोई एजेंट आप पर दबाव बना रहा हो उसे तब तक इनस्टॉल न करें जब तक इसके सही होने का पता न लग जाए।
  • Google आपको वायरस की पहचान करने के लिए सिक्योरिटी चेकउप करने की भी सुविधा देता है। इसके लिए अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर, अपनी किसी भी सिक्योरिटी इशू के समाधान के लिए https://myaccount.google.com/security-checkup इस वेबसाइट पर जाएं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 05, 2023 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें