---विज्ञापन---

बारिश में भी चमकेगी रोशनी! जानिए कैसे Solar Panel बनाते हैं बिना सूरज के बिजली

क्या Solar Panel बरसात के दिनों में काम करते हैं जब सूरज बादलों से बहुत कम निकलता है, क्या वे सूरज के प्रकाश के बिना बिजली बना सकते हैं? अगर आप भी भारी भरकम खर्च कर सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं तो जानिए क्या यह मानसून के दौरान काम करेगाया नहीं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jul 29, 2024 18:45
Share :
Soler Panel

Solar Panel: घर में गर्मी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली का बिल भी बढ़ जाता है। इसलिए बहुत से लोग इस लागत को कंट्रोल करने के लिए सोलर लाइट इस्तेमाल करने का डिसिशन लेते हैं। लेकिन जब मानसून के दौरान सूरज की रोशनी नहीं होती तो सवाल ये उठता है कि ये सोलर काम करता है या नहीं। तो आइए जानते हैं कि ये सोलर पैनल मानसून के दौरान कैसे काम करते हैं और कैसे बिजली पैदा करते हैं।

कई लोगों का पहला सवाल यह होता है कि सोलर पैनल बारिश में काम करते हैं या नहीं, इसका जवाब हां है। ये पैनल मानसून के दौरान भी काम करते हैं लेकिन इस समय इनकी वर्किंग कैपेसिटी कम हो जाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: Google Search Tips: जानें इन 5 ट्रिक्स की मदद से Browsing को कैसे करें Streamline

इस तरह बारिश करती है सोलर पैनलों को अफेक्टेड

---विज्ञापन---

बारिश के दौरान सूरज की रोशनी कम हो जाती है, जिससे सोलर पैनल कम बिजली पैदा करते हैं। लेकिन जब बारिश का पानी सोलर पैनल की सतह पर जमा हो जाता है तो सूरज की रोशनी का पैनल तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। बारिश से तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे सोलर पैनलों की क्षमता भी कम हो जाती है। लेकिन इसके बावजूद सोलर पैनल बारिश में भी बिजली की आपूर्ति करते हैं।

कैसे बनती है बिना सूरज के बिजली?

सोलर पैनल दिन के दौरान बिजली उत्पन्न करते हैं और इसे बैटरी में सेव करते हैं। बरसात के मौसम में, जब सूरज की रोशनी कम होती है, बैटरी में सेव्ड बिजली का उपयोग घरों और अन्य डिवाइस को बिजली देने के लिए किया जाता है। सोलर पैनलों द्वारा उत्पन्न बिजली Direct Current (DC) में होती है। घरों में उपयोग किए जाने वाले डिवाइस को Alternating Current (AC) बिजली की इस्तेमाल होती है। एक इन्वर्टर DC बिजली को AC बिजली में कन्वर्ट करता है।

यह भी पढ़े:Fitness Band vs Smartwatch: बजट से लेकर फीचर्स के मामले में कौन सी वॉच रहेगी बेस्ट, जानिए

दो प्रकार के सोलर पैनल

बाजार में दो प्रकार के Solar Panel उपलब्ध हैं, एक जिसमें बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है। ये सोलर पैनल काफी सस्ते होते हैं, इन पर सरकार आपको सब्सिडी भी देती है। जिन दिनों ज्यादा बिजली पैदा होती है, उस दिन आप इसे सरकार को भी दे सकते हैं। ऐसे में सरकार रात में या जरूरत के वक्त इस बिजली को इस्तेमाल करती है। अन्य सोलर पैनल बैटरी के साथ आते हैं जो सूरज के प्रकाश से बिजली में कन्वर्ट करते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सूरज की रोशनी है या नहीं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jul 29, 2024 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें