---विज्ञापन---

Honor MagicPad 13: 16GB तक रैम के साथ आया किफायती टैबलेट, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

Honor MagicPad 13 Launched: ऑनर शुरुआत से अपने टैबलेट के लिए जाना जाता है। इस बार कंपनी ने अपना नया टैबलेट घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। इस नए टैबलेट का नाम ऑनर मैजिकपैड 13 है। इसमें 13 इंच तक डिस्प्ले, 16 जीबी तक रैम समेत कई अन्य फीचर्स हैं। आइए आपको ऑनर मैजिकपैड 13 […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 14, 2023 13:01
Share :
Honor Magic Pad 13, Honor MagicPad 13 Price, Honor MagicPad 13 Specs, Honor MagicPad 13 Feature, Honor, MagicPad 13

Honor MagicPad 13 Launched: ऑनर शुरुआत से अपने टैबलेट के लिए जाना जाता है। इस बार कंपनी ने अपना नया टैबलेट घरेलू बाजार में लॉन्च किया है। इस नए टैबलेट का नाम ऑनर मैजिकपैड 13 है। इसमें 13 इंच तक डिस्प्ले, 16 जीबी तक रैम समेत कई अन्य फीचर्स हैं। आइए आपको ऑनर मैजिकपैड 13 के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Honor MagicPad 13 Price & Availability

ऑनर मैजिकपैड 13 को चीन में लॉन्च किया गया है। इसके तीन वेरिएंट- 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन यानी लगभग 34,330 रुपये है। वहीं, 12GB + 256GB की कीमत 3,299 चीनी युआन यानी लगभग 37,700 रुपये है। जबकि, 16GB + 512GB की कीमत 3,699 युआन यानी लगभग 42,300 रुपये है। इसके स्टार ग्रे, एज्यूर और मूनलाइट कलर ऑप्शन्स हैं।

---विज्ञापन---

Honor MagicPad 13 Specifications

ऑनर मैजिकपैड 13 के खासियत की अगर बात करें तो इसमें 2.5K रिजॉल्यूशन के साथ 13 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स के साथ पीक ब्रइटनेस है। HDR10 के साथ IMAX सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला ये टैबलेट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेस के साथ है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है। बॉक्स के बाहर ये एंड्रॉयड 13 आधारित MagicOS 7.2 पर काम करता है।

बात करें अन्य फीचर्स की तो फोन में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 9 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ये 66W HONOR SuperCharge फास्ट चार्जिंग के साथ है। इसमें 10050mAh की बैटरी है। इसके अलावा 8 स्पीकर और 4 माइक्रोफोन समेत  3D स्पैशियल ऑडियो का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें डुअल बैंड Wi-Fi 6, USB Type-C पोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 14, 2023 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें