---विज्ञापन---

Happy Basant Panchami: व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम पर अलग अंदाज से देनी है सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं! जानिए

Happy Basant Panchami 2023 Wishes: बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा या वसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन खासतौर पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन अगर आप अपने दोस्त, रिशेतेदार या अन्य लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं। शेयरों-शायरियां भेजने की जगह आप स्टिकर्स […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 26, 2023 14:21
Share :
Happy Basant Panchami 2023, Happy Basant Panchami

Happy Basant Panchami 2023 Wishes: बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा या वसंत पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन खासतौर पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस दिन अगर आप अपने दोस्त, रिशेतेदार या अन्य लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं।

शेयरों-शायरियां भेजने की जगह आप स्टिकर्स के जरिए भी बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आज हम आपको  व्हाट्सएप पर अलग अंदाज से बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देने के लिए स्टिकर्स बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि कैसे व्हाट्सएप पर  ‘Happy Basant Panchmi’ स्टिकर्स भेजकर विश किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Smartphone चार्ज करने के लिए नहीं खर्च होगी बिजली! घर ले आएं ये डिवाइस

How to Send Happy Basant Panchmi Stickers on WhatsApp

  • अपने फोन में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • अब, सर्च बार पर टैप करें और ‘बसंत पंचमी स्टिकर पैक’ लिखें।
  •  वहां से अपनी पसंद का कोई भी स्टीकर पैक डाउनलोड करें।
  • एक बार जब आप अपनी पसंद का बसंत पंचमी स्टिकर पैक डाउनलोड कर लें, तो इसे खोलें और इसे अपने व्हाट्सएप में जोड़ें व्हाट्सएप में जोड़ने के लिए + विकल्प पर टैप करें।
  • उसके बाद व्हाट्सएप पर जाएं और उस संपर्क का चयन करें जिसे आप अपनी शुभकामनाएं और शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं।
  • स्क्रीन के निचे की तरफ इमोजी पर टैप करने के बाद स्टिकर पर क्लिक करें।
  • आपके जोड़े गए बसंत पंचमी स्टिकर दिखाई देंगे जिनका उपयोग आप डीएम में भेजने के लिए कर सकते हैं।

और पढ़िए –Airtel दे रहा है इन 3 प्लान पर फ्री Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, देखें लिस्ट

---विज्ञापन---

How to Send Happy Basant Panchmi  Stickers on Instagram

  • सबसे पहले एप्लिकेशन पर डायरेक्ट मैसेज खोलें।
  • अगर आप बधाई भेजना चाहते हैं तो प्राप्तकर्ता / संपर्क की चैट विंडो खोलें।
  • नीचे की ओर टेक्स्ट-टाइपिंग बार के बराबार में एक स्टिकर आइकन शो होगा।
  • स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें और बसंत पंचमी स्टिकर्स खोजें।
  • बसंत पंचमी स्टिकर्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
  • भेजने के लिए अपनी पसंद के स्टिकर पर टैप करें और सेंड कर दें।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 25, 2023 02:35 PM
संबंधित खबरें